चमोली विकासखंड घाटमें बादल फटने से घाट बाजार में बाढ़ से घरोँ में 20 आदमी फसे होने की असंका ,नदी उफान पर है

Pahado Ki Goonj

चमोली, विकासखंड घाट जहां पर आज बादल फटने से घाट बाजार में बाढ़ के जैसे मौसम नदी में उफान आ रहा है
चमोली विकासखंड घाट जहां पर आज बादल फटने से बारिश हुई यह बादल श्याम 5:15 पर बादल फटा था यह बादल बिनसर टॉप पर फटा सर बारिश होने के कारण बलवा बाजार पर आने लगा बाजार में बाढ़ के जैसे मौसम नदी में उफान आ रहा है

[यहां मलबा आने के कारण लोग अपने घरों में

 

तो करीबन 20 लोग अपने घर से बाहर नहीं आ पा रहे और एक ग्यारह की टीम ने मौके पर पहुंच चुकी है ।यहां पर करीबन 20 लोग फंसे हुए हैं और मौके पर एसडीआरएफ की टीम  को  में बहुत समय लगा क्योंकि विकासखंड घाट की सड़क एकदम टूटी हुई ।

 

Next Post

गुड न्यूज-मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारी चमोली को फोन कर घाट में बादल फटने से प्रभावितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश

देहरादून,चमोली जिले के घाट में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारी चमोली को फोन कर प्रभावितों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित ईलाज और बेघर हुए लोगों के भोजन व रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के […]

You May Like