श्री राम मंदिर की भूमि पूजन मुहर्त पर शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाराज ने तय वक्तअशुभ होने से गलत विबादित बताया

Pahado Ki Goonj

श्रीराम जन्म‍ भूमि मंदिर के भूमि पूजन कार्य और मुहूर्त को लेकर विवाद, शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती ने तय वक्त को बताया अशुभ घड़ी धर्म के अनुसार मंदिर अबतक  आदि गुरु शंकराचार्य जी ने बनाये है उस परम्परा को कायम रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदीजी को बिचार कर पूजन शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती के कर कमलो से कराना चाहिए है ।

बनारस, ब्रेकिंग न्यूज़ (

24×7 देखें न0 1 http://ukpkgcom न्यूज पोर्टल वेब चैनल खबर विज्ञापन के लिए सम्पर्क कीजयेगा सम्पादक जीतमणि पैन्यूली#7983825336

कमेन्ट कीजयेगा) श्रीराम जन्म‍ भूमि मंदिर के भूमि पूजन कार्य और मुहूर्त को लेकर विवाद, शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती ने तय वक्त को बताया अशुभ घड़ी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन करेंगे। लेकिन, अब भूमि पूजन की तारीख और मुहूर्त को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने भूमि पूजन के लिए तय वक्त को अशुभ घड़ी बताया है. उनका कहना है कि 5 अगस्त को दक्षिणायन भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. शास्त्रों में भाद्रपद मास में गृह, मंदिरारंभ कार्य निषिद्ध है. उन्होंने इसके लिए विष्णु धर्म शास्त्र और नैवज्ञ बल्लभ ग्रंथ का हवाला दिया. हालांकि, काशी विद्वत परिषद ने शंकराचार्य के तर्कों को निराधार बताते हुए कहा कि ब्रह्मांड नायक राम के खुद के मंदिर पर कैसे सवाल उठाया जा सकता है।

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि हम तो राम भक्त हैं, राम मंदिर कोई भी बनाए हमें प्रसन्नता होगी, लेकिन उसके लिए उचित तिथि और शुभ मुहूर्त होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मंदिर जनता के पैसों से बन रहा है तो उनकी भी राय लेनी चाहिए। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने बताया कि भगवान राम के मंदिर का भूमि पूजन का कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगा. श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम 3 अगस्त को शुरू हो जाएगा। 3 अगस्त को प्रथम दिन गणेश पूजन, 4 अगस्त को रामर्चन, 5 अगस्त को 12:15 बजे प्रधानमंत्री राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान काशी, प्रयागराज और अयोध्या के वैदिक विद्वान और आचार्य पंडितों के द्वारा रामलला के मंदिर का भूमि पूजन कराया जाएगा।

Next Post

नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान

देहरादून। कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ी कैंट में देर रात एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सुबह परिजनों को पता चला तो आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की. हालांकि इस दौरान पुलिस को […]

You May Like