जंगलों के बीच मोटर सड़क के सफ़र इकैला न करें

Pahado Ki Goonj

टिहरी प्रतापनगर ,अपनी जान बचाने के लिए अपने साथ कोई न कोई साथी जरूर लेकर  जाएं इसलिए सावधानीपूर्वक अपने दुपहिया वाहन को चलाएं और सतर्कता और चौकशी से रहे।साथ ही गावँ में चार पति लाने के लिये गावँ वासियों को भी खतरा बना रहता है ।आए दिन जंगलों में जनबरो के हमले की घटनाओं से होने वाले जन ,धन की हानि  कई  किस्से है जिनके लिए सरकार के पास नुकसान की फरियाद की जा चुकी है सरकार को उत्तराखंड की परेशानियों से केंद्र से  अपना पक्ष रखने की  मंडीयों  को मजबूती पकड़े रहने की आवश्यकता है।दुपहिया वाहनों  को  अब दिन हो सांम समय इकैला सफर नहीं करें वह घर से बाहर  कहीं भी सफर करते हो या अपने गंतव्य की ओर जाते हो  तो जरूर कोई ना कोई अपने साथ एक साथी को बैठाकर के चलें ।यह तस्बीर हमारे गावँ के सुधीर पैन्यूली  ने  क़ैद कर भेजी है लगभग एक डेढ़ साल की  उम्र के  गुलदार की  यह तस्वीर है ।प्रतापनगर के निचले हिस्से  रैका पट्टी कांडाखाल से आगे पहाड़ी की है जहां गुलदार दिनदहाड़े घूम रहा है और यही हाल लगभग प्रताप नगर क्षेत्र में जंगल के बीचोबीच सड़क का बाघ ,लेपर्ड  देखने को  भी  मिलते हैं ।कल  जो प्रताप नगर  जाने वाली रोड है वहां भी  गुलदार  दिखाई दिये हैं ।   पूरे उत्तराखंड एंव जंगलों के रास्ते मे सफर के लिए अपने साथ कोई न कोई साथी जरूर लेकर  जाएं इसलिए सावधानीपूर्वक अपने दुपहिया वाहन को चलाएं और सतर्कता और चौकशी से रहे।

Next Post

किसानों की सुविधा के लिए हर्षिल सेब महोत्सव का आयोजन किया गया है-विधायक गोपाल सिंह रावत

उत्तरकाशी ( मदन पैन्यूली बुधवारबतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने संयुक्त रूप द्वीप प्रज्वलित कर सेब महोत्सव का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने संयुक्त रूप द्वीप प्रज्वलित कर सेब महोत्सव का शुभारंभ […]

You May Like