आज उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन पत्रकार अमित कुमार के साथ अभद्रता के खिलाफ गांधी पार्क में 10 से 12 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जयेगा

Pahado Ki Goonj

आज उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन पत्रकार अमित कुमार शर्मा के साथ अभद्रता के खिलाफ गांधी पार्क में 10 से 12 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जयेगा

देहरादून। पत्रकार मित्रो देश मे मोदी ने पत्रकारों को लालच दिया उसमें कामयाबी नहीं मिली है तो उत्तरप्रदेश में राज करने वाले जोगी आदित्य नाथ ने पत्रकारों को पिटवाना सरकारी गुंडों से सुरु कर दिया है आप लोकतंत्र को समाप्त करने की साजिश रचकर उसके अमल में लाकर हिंदी भाषी राज्यों में ताना साही के बल पर पत्रकारों को मारने का खेल खेल कर चौथे स्तम्भ पर अंकुश लगाने का घटिया रास्ता निकाला कर जनता की आवाज को दबाने का घिनौना प्रयास किया गया है।उत्तर प्रदेश के शामली में पत्रकार की पिटाई करने और उसे थाने के लॉकअप में रखने के मामले में जीआरपी के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पत्रकार को बुधवार सुबह लगभग सात बजे रिहा कर दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शामली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अजय कुमार पाण्डेय) के हवाले से बताया कि समाचार चैनल के पत्रकार अमित शर्मा से जुड़ी घटना में अधिकारियों ने कार्रवाई की है। शामली जीआरपी के एसएचओ राकेश कुमार और एक कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे प्रकरणों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिरासत में लिये गये पत्रकार को रिहा करने के आदेश दे दिये गये हैं।

मंगलवार देर रात एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पत्रकार को सादी वर्दी पहने जीआरपी पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर लगातार थप्पड़ और घूसे मारते देखा गया। उसके बाद पत्रकार को लॉकअप में रखा गया। सहारनपुर के क्षेत्राधिकारी जीआरपी राम लखन मिश्र ने बताया कि पत्रकार शामली में एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने के बाद उस घटना को कवर करने गया था। उसी समय उसकी जीआरपी कर्मियों से कहासुनी हो गयी।
बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट किया कि हमें एक वीडियो देखने को मिला है, जिसमें एक पत्रकार को पीटा जा रहा है और लॉकअप में रखा गया है। डीजीपी ओ पी सिंह ने शामली जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार और कांस्टेबल संजय पवार को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिये हैं। नागरिकों के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों को कड़ा दंड दिया जाएगा।
इस बीच, अमित शर्मा ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि जीआरपी अधिकारी और रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद थे, जहां मैं कवरेज के लिए गया था। जीआरपी के कर्मियों ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मुझे पीटा। जिस मोबाइल फोन का उपयोग मैं खबर शूट करने के लिए करता था, उसे भी पटक दिया गया। अब मोबाइल फोन गायब है। उन्होंने मुझसे गाली गलौज भी की। शर्मा ने कहा कि उन्हें लॉकअप में रखा गया। बाद में वे मुझे लॉकअप से बाहर ले आये। उन्होंने मुझे कपड़े उतारने पर बाध्य किया और फिर मेरे उपर पेशाब किया। राम लखन मिश्र ने हालांकि पत्रकार के आरोपों से इनकार किया है ।जनता की गाड़ी कमाई से जिनकी रोजीरोटी चलती है उस जनता की परेशानी का खुलासा पत्रकार नहीं करने पाय इसकी पाठ शाला योगी आदित्यनाथ के राज में सरकारी नौकरी करने वाले गुंडे लोगों से सुरु कर जनता की जबाब देही से हटने का काम करने के लिए उत्तराखंड के वासी होने के नाते उत्तराखंड को कलंकित करने का भी काम किया है।उत्तराखंड के भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत, हेमवतीनंदन बहुगुणा,4बार मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी जिन्होंने ने नोयडा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करते हुए प्रदेश ही नहीं देश को आर्थिक रूप से मजबूत किया उनके नाम को भी कलंकित करने में गर्व से चलने वाले सीने को झुकना पड़ रहा है।यह अत्यंत चिंतनीय है। इस के विरोध में दिनांक 14आज सुबह10से12 बजे तक गाँधी पार्क देहरादून में शांति पूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करने के लिए धरने पर बैठेंगे सभी पत्रकारिता करने वाले मित्रो से अनुरोध है कि अपनी उपस्थिति दर्ज कर विरोध प्रकट करने आने कष्ट करें।आज अमित कुमार के साथ जो हुआ उसके लिए आपको गांधी वादी तरीके से तैयारी करनी है।जो लोग देहरादून में नहीं पहुंच सकते वह अपने जिले में 2 घन्टे बैठ कर अपना विरोध प्रकट कर अपनी संवेदनशीलता का प्रदर्शन करते हुए सरकार को आगाह करें
सादर जीतमणि पैन्यूली
अध्यक्ष उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन
एवं
संयोजक उत्तराखंड पत्रकार संगठन समन्वय समिति देहरादून सम्पर्क करें
9456334283

Next Post

उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन एवं उत्तराखंड पत्रकार संघठन समन्वय समिति ने अमित कुमार शर्मा शामली के पत्रकार के साथ रेलवे पुलिस के द्वारा अभद्रता करने के खिलाफ गांधी पार्क में 10 से 12 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया

  देहरादून,उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन एवं उत्तराखंड पत्रकार संघठन समन्वय समिति ने अमित कुमार शर्मा शामली के पत्रकार के साथ रेलवे पुलिस के द्वारा अभद्रता करने के खिलाफ गांधी पार्क में 10 से 12 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया प्रदेशाध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने मानसिक रूप से विषमताओं के चलते […]

You May Like