देहरादून:लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 फरवरी से 15 फरवरी, तक संचालित होगा। गढ़वाल मण्डल के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण देहरादून में सचिवालय स्थित ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भवन के कक्ष संख्या 101 में व कुमाऊ मण्डल के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण जिलाधिकारी कार्यालय परिसर, रुद्रपुर (ऊधमसिंहनगर) में दिया जा रहा है। इसके लिये राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को चिन्हित करते हुए तिथि व विषयवार कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मास्टर ट्रेनरों द्वारा जिन विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है उनमें जिला निर्वाचन अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी की भूमिका, मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण, पोलिंग बूथ प्लान, निर्वाचन सम्बन्धी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, वर्नेबिलटी मैपिंग, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता एवं अयोग्यता के मानक, नामांकन पत्रों की सुरक्षा, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए निर्वाचन सिंबल व नाम वापसी की प्रक्रिया, मतदान कार्मिक, मतदान सामग्री प्रबंधन, मतदान कर्मियों को निर्वाचन सम्बन्धी प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन व्यय, पेड न्यूज, फेक न्यूज, मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी, निर्वाचन से संबधित सुविधा, सुगम, समाधान पोर्टल की जानकारी के साथ ही ईवीएम, वीवीपैट की प्रशासनिक प्रक्रिया, मतगणना प्रक्रिया व स्वीप आदि शामिल है।
देहरादून में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में तहत आज दूसरे दिन भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री वी.षणमुग व मास्टर टेªनरों ने तमाम विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रताप सिंह शाह ने किया।