सरयूपारीण ब्राह्मण मंच ने जरूरतमंद परिवारों को अन्नदान योजना का दिया लाभ
महेंद्र मणि पाण्डेय ;कल्याण (मुम्बई ): सरयूपारीण ब्राह्मण मंच द्वारा महीने के अन्न दान के साथ 30 से अधिक लोगों को जरूरत मंद सामग्री वितरित की गई इस मंच के प्रमुख संयोजक – संस्थापक विजय पंडित ने हमारे प्रतिनिधि को जानकारी दी कि सरयूपारीण ब्राह्मण मंच एवम सहयोगी संस्थाओ के माध्यम से हर महीने कई गरीब- वंचित परिवारों को 1 महीने का राशन निशुल्क वितरित किया जा रहा है और मुम्बई से लेकर कल्यान तक के परिवार को सहायता दी जा रही है । सरयूपारीण ब्राह्मण मंच के विशेष संयोजक एवं सहयोगी – कर्णधार अमित तिवारी एवं दर्शन तिवारी ने बताया कि इस बार अन्न दान के इस कार्यक्रम में 30 से अधिक जरूरत मंद परिवारों को इस योजना के तहत लाभ दिया गया हम आपको बतादें की 1 जुलाई 2018 को उक्त मंच द्वारा 50 से अधिक बच्चों को नोटबुक, स्कूल बैग, वाटर बोटल, टिफ़िन बॉक्स, स्कूल ड्रेस एवम वर्ष भर की फीस संस्था द्वारा प्रदान की गयी थी ,
एवम 200 विद्यार्थियों को मुफ्त नोट बुक भी बाटा गया।
इस मंच द्वारा समय समय पर वर -वधु परिचय सम्मेलन , गरीब कन्या विवाह जैसे पुनीत कार्यो का आयोजन भी किया जाता है।
आज के इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यरूप से जवाहर लाल पाण्डेय , बब्बन चौबे, श्यामराज मिश्रा, विजय एस तिवारी, डॉ रजनीकांत मिश्रा, भूलेश्वर पांडेय, विशाल पांडेय, विनीत पांडेय, रोहित शुक्ल, अरविंद मिश्रा, देवेश मिश्रा, महेंद्र मणि पांडेय, पत्रकार महेश दृवेदी , विकाश मिश्रा, मनोज पांडेय , शिक्षा महर्षि आलोक पाण्डेय , की विशेष उपस्तिथी रही।
महेंद्र मणि पाण्डेय ( मुम्बई )