बरिस्ट साहित्य कार कवि पत्रकार चारुचंद्र चन्दोला को बेटीने दी मुखाग्नि

Pahado Ki Goonj

बरिस्ट साहित्य कार कवि पत्रकार चारुचंद्र चन्दोला को बेटीने दी मुखाग्नि
श्रद्धांजलि
बरिस्ट साहित्य कार कवि पत्रकार स्व चारुचंद्र चन्दोला को लखिबाग स्थित श्मशान घाट में छोटी बेटी साहित्य ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।उनका दून अस्पताल मेडिकल कालेज में मस्तिष्क पक्षाघात से एक सप्ताह आईसीयू में भर्ती होने के चलते इलाज चल रहा था । चारू चन्द्र चन्दोला अपने पीछे पत्नी राजेश्वरी, बड़ी बेटी सेफली,छोटी बेटी साहित्य को छोड़कर संसार से चले गये अपने लेखन से वह व्यबस्था पर प्रहार करते रहें उनका जन्म 22सितम्बर1938 को म्यामांर ( बर्मा)में हुआ वह मूलरूप से कफोल स्यूं थापली के रहने वाले थे चारदशक से देहरादून के पटेलनगर स्थित घरमे रह रहे थे उनके अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री के मिडिया समन्वयक दर्शन सिंह रावत मिडिया सलाहकार रमेश भट्ट ,पद्मश्री लीलाधर जगुड़ी ,पत्रकार संजय कोठियाल ,जेपी पँवार,मुख्य सचिव यनयस नपच्याल पूर्व,अशोक बर्मा राजेश सकलानी, नंदकिशोर हटवाल, गोविन्द प्रसाद बहुगुणा ,रमाकांत बेंजावल, शशिभूषण बडोनी ,राजेन्द्र गुप्ता गुरदीप खुराना, राजेन्द्र गुप्ता, अरूण कुमार ,पूर्व विधायक राजकुमार दिनेश कुमार जोशी आदि मौजूद रहे।

चारुचंद्र चन्दोला जी के लंबी बीमारी के बाद देहांत होने से उनके परिवार के साथ साथ समाज की अपूर्ण छति हुई है इस हृदय विदारक दुःख घड़ी में हम सब उनके दुखी परिवार के साथ हैं ।उनके परिवार को दुख सहने के लिए धैर्य रखने की उनके परिवार को एवं उनकी पुण्य आत्मा को शान्ति प्रदान करने की शक्ति भगवान आशुतोष दे। सरल स्वभाव के मिलन सार कवि लेखक पत्रकार चारुचंद्र चन्दोला जन सरोकार के लिए सजग रहते थे प्रदेश के विकास में वह अपनी बात को सरलता से जन सहयोग से पूरा करते थे वर्ष 1976 उनके द्वारा पौड़ी (ऑटम फेसिट्विल) सरदोशव मेले के शुभारंभ करते हुए पर्वतीय क्षेत्र में यहां संस्कृति को बढ़ावा देकर रोजगार के अबसर प्रदान करने का संदेश उत्तराखंड में दिया । कवि लेखक, पत्रकार चन्दोला जी को पत्रकारिता के लिए उल्लेखनीय योगदान के लिए उमेश डोभाल स्मृति सम्मान व आदि शंकराचार्य पत्रिकारिता सम्मान भी मिला ।उनके निधन से पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय छति हुई है।

Next Post

चन्दोला का जीवन पत्रकारिता के लिए समर्पित रहा -प्रीतम सिंह

चन्दोला का जीवन पत्रकारिता के लिए समर्पित रहा -प्रीतम सिंह कॉग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बरिस्ट पत्रकार चारुचंद्र चन्दोला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन पत्रकारिता के लिये समर्पित रहा।उन्होंने पत्रकारिता के छेत्र में नये आयाम स्थापित किये जिसके लिए उन्हें हमेशा याद […]

You May Like