जम्मू एवं कश्मीर में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी

Pahado Ki Goonj

पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “घाटी में कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है लेकिन पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती के इंतजाम किए गए हैं।”

गौरतलब है कि बडगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष में तीन युवकों की मौत के बाद प्रदर्शन आहूत किए गए हैं। प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारुख को श्रीनगर में नजरबंद रखा है जबकि मोहम्मद यासीन मलिक सेंट्रल जेल में बंद है।

Next Post

दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क गिरफ्तार

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सियोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के न्यायाधीश ने बयान में कहा कि पार्क के खिलाफ लगे प्रमुख आपराधिक आरोपों को न्यायोचित ठहराया जा सकता है और उनके द्वारा साक्ष्यों को नष्ट करने की संभावना बनी हुई है। अदालत ने पार्क के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर […]

You May Like