ओबामा प्रशासन की गलतियों का नतीजा है सीरिया हमला: डोनाल्ड ट्रंप

Pahado Ki Goonj

ट्रंप ने अपने बयान में कहा, ‘‘महिलाओं और बच्चों सहित निर्दोष लोगों के खिलाफ सीरिया में मंगलवार को हुआ रासायनिक हमला निंदनीय है और सभ्य दुनिया इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती।’’ राष्ट्रपति ने दावा किया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2012 में कहा था कि वह रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के खिलाफ कदम उठाएंगे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के हमले की निंदा करने के लिए अमेरिका दुनिया में अपने सहयोगियों के साथ खड़ा है। इस हमले में 58 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोगों को सांस संबंधी परेशानी, उल्टी और बेहोशी जैसी दिक्कत हुई। हमले के बाद अमेरिका की आगे की कार्रवाई पर बात करते हुए व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि अमेरिका इस बारे में बहुत स्पष्ट होना चाहता है कि वह कहां खड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि इस समय मैं अगले कदम के बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं हूं लेकिन हम जल्द ही ऐसा करेंगे।’’

Next Post

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की हत्या

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता क्षेमानंद जोशी पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने सरिया से हमला कर उनकी हत्या कर दी है। हमले में दो अन्य व्यक्ति भी गंभीर रुप से घायल हैं। जिन्हें ‌जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उपचार के दौरान क्षेमानंद जोशी की मौत हो गई। जबकि दो अन्य […]

You May Like