पृथक यमुनोत्री जिले की मांग के लिए संघर्ष समिति के तत्वाधान में प्रत्येक गांव में मशाल जुलूस निकालकर करेंगे प्रदर्शन
मदन पैन्यूली /बड़कोट- पृथक यमुनोत्री जनपद संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुरुवार को जिले की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए बड़कोट में स्थित चंद्रेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में एक बैठक की। जिसमे प्रस्ताव पास किया गया है कि 25 अक्टूबर को गांव-गांव में पृथक जिले की मांग के लिए ग्रामीणों द्वारा निकाले जाने वाले मशाल जुलूस को किस तरह अधिक प्रभावी बनाया जाय। इस दिन शहर से लेकर गांव तक लोग मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही आंदोलन को व्यापक बनाने तथा तेज करने के लिए गांव-गांव स्तर पर संघर्ष समिति द्वारा अलग-अलग समितियां भी बनाई जा रही हैं। जो गांव स्तर से आंदोलन का प्रतिनिधित्व करेंगी। पृथक जिले के इस आंदोलन को जन-जन से जोड़ने के लिए संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा बैठक में मंथन किया गया। संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष अव्वल चंद कुमाई ने कहा है कि संघर्ष समिति डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि 25 अक्टूबर को पूर्व में घोषित चारों पृथक जिलों के गांव में ग्रामीणों द्वारा मशाल जलूस वर्क कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। इसकी पूरी तैयारी में संघर्ष समिति जुटी हुई है। बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र में शाम छह बजे मशाल जुलूस निकलेगा जिसके लिए पांच बजे सभी नगर वासी एकत्रित हो जाएंगे। बैठक में यमुनोत्री पृथक जनपद संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, सचिव रामानंद डबराल, महिपाल सिंह असवाल, गोविंदराम डोभाल, सुरेंद्र सिंह रावत, रणवीर सिंह राणा, भोला दत्त नौटियाल, विजेंद्र सिंह, जयेंद्र सिह, किताब सिंह रावत, रुकम सिंह, शूरवीर सिंह, जोगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
==========================.========
Presented by पहाड़ों की गूंज हिंदी सप्ताहिक समाचार पत्र www.ukpkg.com leading digital daily newsportal दैनिक समाचार पोर्टल
उत्तराखंड का प्रसिद्ध वेब मीडिया 2016
Jeetmani Painuly Editor
Publish at Dehradun
Agenda Busines Center 11/10Rajpur Road ddn. 248001
एजंडा बिजनेस सेंटर११/१०राजपुर रोड़ २४८००१
Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media
E-mail:pahadonkigoonj@gmail.com
पहाड़ों की गूंज में आप सहयोग करना चाहेंगे
Your Contribution:
pahadon ki goonj
Ac 705330110000013 bank of india
IFSC-BDIK00007053