उत्तरकाशी :- सुदूरवर्ती गांव समेत हर राजस्व गांव में संचार की व्यवस्था सुनिश्चित हो :- डीएम।   

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- सुदूरवर्ती गांव समेत हर राजस्व गांव में संचार की व्यवस्था सुनिश्चित हो :- डीएम।                ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,.       (मदनपैन्यूली)

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिओ,बीएसएनएल टेलीकॉम प्रदाता कम्पनियों की बैठक लेते हुए जनपद में बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी को बरकरार रखने के निर्देश दिए। जिन गांवों में जिओ के टावर लगे है,उनकी जीआईएस मैपिंग कराने को कहा। ताकि यह पता चल सके कि जिओ नेटवर्क कनेक्टिविटी से कितने राजस्व गांव आच्छादित हुए है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सुदूरवर्ती गांव समेत हर राजस्व गांव में संचार की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए जीआईएस मैपिंग कराने के साथ ही टावर बढ़ाने के निर्देश टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं को दिए गए। उन्होंने कहा कि सुखी,जसपुर, गोरशाली,बनाल ठकराल पट्टी,दोणी, दुनागिरी, राड़ीटॉप ग्रामों में बीएसएनएल टॉवर की कनेक्टिविटी बाधित हुई है वहां शीघ्र कनेक्टिविटी बहाल करना सुनिश्चित किया जाय ताकि ग्रामीणों को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी की सुविधा मिल सकें।

बैठक में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेश कुमार सहित बीएसएनल एवं जिओ के अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

चैपियन को पुनः भाजपा में शामिल करने के विरोध में यूकेडी ने सरकार का पुतला फूंका

ऋषिकेश। उत्तराखंड वासियों को अपशब्द कहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को पुनः भाजपा में शामिल किए जाने पर उत्तराखंड क्रांति दल ने विरोध दर्ज करते हुए सरकार का पुतला दहन किया। उत्तराखंड क्रांति दल ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव की वापसी को प्रदेश की जनता का अपमान बताते […]

You May Like