भारी मात्रा में चरस के साथ दो गिरफ्तार

Pahado Ki Goonj

देहरादून। एसटीएफ की एंटी ड्रग्स फोर्स द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दो नशा तस्करों को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी शातिर किस्म के नशा तस्कर है जो लम्बे समय से पहाड़ो से चरस लाकर दून में सप्लाई किया करते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात एसटीएफ की एंटी ड्रग्स फोर्स को सूचना मिली कि शहर में कुछ नशा तस्कर चरस की डिलीवरी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए फोर्स द्वारा बताये हुए स्थान कबाड़ी बाजार के समीप घेराबंदी की गयी। इस दौरान उन्हे वहंा दो संदिग्ध दिखायी दिये जिन्हे जब रोकना चाहा तो वह भागने लगे। इस पर पर फोर्स द्वारा उन्हे घेराबंदी कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 3 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम नरेश नौडियाल पुत्र स्व. सीताराम नौडियाल व विनोद राणा पुत्र वचन सिंह राणा निवासी पुरोला उत्तरकाशी बताया। बताया कि वह लम्बे समय से चरस बेचने का कार्य करते है और हम गांव से चरस लेकर दून आये थे और करीब दो साल से ही इस कार्य को कर रहे थे।

Next Post

गुड न्यूज- कर्नल अजय कोठियाल के यूथ फाउंडेशन द्वारा गढवाल राइफल्स की 2020 भर्ती के लिए भर्ती पूर्व एक दिवसीय प्रशिक्षण सलेक्सन कैंप दिसंबर 14 से 25 तक ,19 को भल्ला फार्म पंचायत भवन में लगेगा -प्रभाकर पैन्यूली

ऋषिकेश, प्रभाकर पैन्यूली सदस्य छेत्र पंचायत  ने बताया है कि श्यामपुर ग्रामसभा के लिए बड़े हर्ष की बात है कि कर्नल अजय कोठियाल जी के यूथ फाउंडेशन द्वारा गढवाल राइफल्स की 2020 भर्ती के लिए भर्ती पूर्व एक दिवसीय प्रशिक्षण सलेक्सन कैंप भल्ला फार्म पंचायत भवन ( 19 दिसम्बर 2019 […]

You May Like