फूलदेई त्योहार के प्रचार प्रसार से उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है-जीतमणि पैन्यूली

Pahado Ki Goonj

देहरादून जीतमणि पैन्यूली सम्पादक की अकाट्य राय है कि उत्तराखंड में फूल देई त्यौहार मनाने का पर्व आज से सुरु होगया है।यह त्योहार उत्तराखंड में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

फूलदेई त्यौहार टिहरी गढ़वाल प्रतापनगर के मेरे गावँ लिखवार गावँ में21 दिन तक मनाया जाता है। यह पर्व सौहार्द का पर्व है कन्याओं को देवी भगवती के रूप में माना जाता रहा है। घरों में खुशहाली के लिए वह दरवाजे की चौखटों पर फूल सुबह डालते हैं।

इसके प्रचार प्रसार से उत्तराखंड में पर्यटन उधोग को बढ़ावा दिया जासकता है। इस पुण्य त्यौहार के  समय जंगलों में बुराँस अन्य फूलों की बहार से प्रकृति  मनमोहक रहती है । लघु फिल्मों

का निर्माण किये जासकता हैं। हमारी उत्ततराखं की संस्कृति से  पावन पर्व उत्तराखंड के लिए आर्थिक विकास के लिए बरदान साबित किया जा सकता है ।इस पुण्य त्यौहार  के माध्यम से अपने प्रदेश में  यात्रियों का कुम्भ जैसे  मानवीय मूल्यों को जीवंत बनाये रखने के लिए

कार्य करके प्रदेश खुशहाली दी जासकती है।अपने त्योहार के लिए तैयारियां पूरी करने की बात है।इसके

लिए प्रत्येक परिवार को 2 कमरे से लेकर 5 कमरों का आवासीय होम स्टे के तहत साधना दिए जांय तब  विश्व के लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जाय।

Next Post

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्जा-अर्चना के बाद कार्यभार संभाला, पहली बार पहुंचे सचिवालय

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहली बार रविवार को सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. रश्मि रावत भी मौजूद रहीं। सीएम ने विविधत पूर्जा-अर्चना करने के बाद वह सीएम कुर्सी पर बैठे। कुर्सी पर बैठने से पहले उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए सीएम कार्यालय […]

You May Like