जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में संयुक्त चिकित्सालय में प्रेमनगर प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई

Pahado Ki Goonj

अधिकारियों को निर्देशित किया कि मा० मुख्यमंत्री जल संरक्षण संवर्द्धन अभियान के अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण, चाल -खाल निर्माण, खंती निर्माण, चेकडैम निर्माण, जल संग्रहण संरचनाओं का निर्माण इत्यादि कार्य प्राथमिकता के आधार सम्पादित करायें। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना नोडल विभाग सिंचाई विभाग को प्रेषित करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु विभाग लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करेंगे। जिनकी नियमित समीक्षा की जाएगी उन्होंने नोडल विभाग को कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य गुणवत्तापूर्वक को इसका विशेष ध्यान रखें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अधि0 अभि0 सिंचाई राजेश लांबा, अधि0 अभि0 उत्तराखण्ड जल संस्थान राजेन्द्र पाल, अधि0 अभि0 उत्तराखण्ड जल संस्थान पेयजल निगम मिसा सिन्हा, वन विभाग सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग शिक्षा विभाग, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, देहरादून इत्यादि विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आगे पढ़ें 
देहरादून दिनांक 26 जुलाई 2023  जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में संयुक्त चिकित्सालय में प्रेमनगर प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों एवं उन पर की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में अवस्थापना सुविधा एवं उपकरण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों अवस्थित सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए व्यवस्थाओं को और अधिक सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि चिकित्सालय में औषधियों के रख-रखाव एवं भण्डारण की समुचित व्यवस्था के साथ ही सभी प्रकार की जीवन रक्षक औषधियां उपलब्ध हो यह सुनिश्चित कर लिया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय जैन, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अधिकारी डॉ0 आर.के.एस अहलूवालिया, विधायक प्रतिनिधि हिंमाशु सहित संबंधित अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।

Next Post

चाय बागान की विवादित जमीन को कब्जे में लेगी सरकार- विकेश सिंह नेगी

– विवादित जमीन की खरीद-फरोख्त करने वालों को नोटिस जारी – आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी की मेहनत ला रही रंग – अपर जिलाधिकारी ने भेजे नोटिस, विवादित जमीन सरकार कब्जे देहरादून। चाय बागान की जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले भूमाफिया पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। […]

You May Like