प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्युली की अध्यक्षता में NMOPS के प्रांतीय कार्यालय में धन्यवाद बैठक हुई

Pahado Ki Goonj

आज दिनांक 24फरवरी2022 को उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष  जीतमणि पैन्युली जी की अध्यक्षता में NMOPS के प्रांतीय कार्यालय में आहूत की गई । बैठक में राजस्थान देहरादून ,सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली किए जाने के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत एवं उनकी सरकार का आभार प्रकट किया गया , NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विजय बंधु एवं राजस्थान NMOPS की संपूर्ण टीम को NMOPS उत्तराखंड द्वारा बधाई एवं साधुवाद दिया गया। NMOPS उत्तराखंड द्वारा राजस्थान सरकार की पुरानी पेंशन बहाली के निर्णय के क्रम में 26 फरवरी 2022 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 4:00 बजे शाम तक सोशल मीडिया ट्विटर पर धन्यवाद ज्ञापित किए जाने का
कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

पुरानी पेंशन बहाली के लिए राजस्थान, उ प्र के मुख्यमंत्री यों की सहमति के लिए अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने हिमाचल व उत्तराखंड में आंदोलन करने के लिए रणनीति बनाकर संघर्ष करते रहेंगे।

इस ट्विटर अभियान में भारी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी बंधु बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेंगे ।
झारखंड की  हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा भी शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल करने का आश्वासन दिया गया ,जिसका NMOPS उत्तराखंड स्वागत करता है । बैठक में वक्ताओं ने उत्तराखंड की सरकार से अनुरोध किया कि राजस्थान सरकार की भांति उत्तराखंड राज्य में भी पुरानी पेंशन तत्काल बहाल की जाए अन्यथा की स्थिति में बाध्य होकर उत्तराखंड के शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन NMOPS उत्तराखंड के बैनर तले एक बड़ा आंदोलन की तैयारी करेंगे। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री  मुकेश रतूड़ी ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, प्रांतीय प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी, जगमोहन रावत, सूर्य सिंह पंवार ,हेमलता कजालिया मनीषा कंडवाल, अनिल राणा ,मनोज अवस्थी, सुनील गुसाई, प्रवेश सेमवाल, प्रवेश उनियाल, मदन मोहन उनियाल ,अमित राज नेगी, चेतन कोठारी, पुष्कर राज बहुगुणा आदि उपस्थित थे

Next Post

वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी कामरेड बच्ची राम कौंसवाल के निधन श्रद्धांजलि दी है

देहरादून,वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी कामरेड बच्ची राम कौंसवाल का देहरादून में निधन हो गया है। उनके निधन पर तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने शोक जताया एंव श्रद्धान्जलि दी है। टिहरी के पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि श्री बच्ची राम कंसवाल जी के निधन से […]

You May Like