ठंड में बांटने को अपनी गाड़ी में रखें पुराने गर्म कपड़े

Pahado Ki Goonj

देहरादून:आज मैं अपने कार्यालय एजंडा विजनेस सेंटर11/10 राजपुर रोड़ जारहा था । लखि चाय की दुकान पर पत्रकार बंदु बैठे थे ।दुआ सलाम के लिये रुकि रहा था  कि एक महिला अपने को हरियाणा की रहने वाली बता रही है।रेलवे स्टेशन पर रहती है ।ठंड से बचने के लिये कम्बल दिलाने के लिये कह रही थी। पूछने पर कहा लड़के कोई सेवा नहीं करते उन्हें यथा शक्ति दान दिया ।ऐसे करोड़ों लोग देश मे ढंड से ,भोजन से पीड़ित हैं । ढंड के सीजन में गरीब व जरूरत मंद को ठंड से बचाने के लिये उनको  बांटने  के लिये  अपनी गाड़ी में पुराने गर्म,अन्य कपड़े रखें ।गरीब ,जरूरत मंद की ढंड में जान बच जायेगी।साथ ही नगर निगम ,उपजिलाधिकारी को गरीबों को कम्बल व रात्रि में अलाव की व्यवस्था अभी से करदेनि चाहिए।

Next Post

यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा दिया राज्य स्थापना दिवस के

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को जी.एम.एस. रोड स्थित उज्ज्वल, महारानी बाग में यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में यू0जे0वी0एन0एल0 द्वारा राज्य सरकार को लाभांश के रूप में 22 करोड़ रूपये का चैक प्रदान किया गया। […]

You May Like