वाराणासी, पहाडोंकीगूँज,संवत् 2079 विक्रमी ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी तदनुसार दिनांक
8 जून 2022 ई.
*गुरु आज्ञा सर्वोपरि मनाते हुए स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद ब्रह्मचारी महाराज तपस्या सम्पन्न होने के बाद देश व्यापी आंदोलन चलाएंगे
*108 घण्टे की निर्जल तपस्या में घटा 5 किलो 400 ग्राम वजन*
*आज करेंगे गुरु आज्ञा से तपस्या सम्पन्न*
*गुरु आज्ञा से चलाएँगे देशव्यापी अभियान*
परमपूज्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज का पत्र स्वामिश्रीः को प्राप्त हुआ । साथ ही काञ्ची मठ के महाराज जी का भी स्नेहपूर्ण निवेदन पत्र प्राप्त हुआ। स्वामिश्रीः गुरु आज्ञा से ही भगवान आदि विश्वेश्वर की पूजा के लिए काशी आए थे और उनके ही आदेश पर अब भगवान आदि विश्वेश्वर की पादुकाओं का प्रतीक पूजन करेंगे। स्वामिश्रीः महाराज गुरु आज्ञा को सदा से ही सर्वोपरि मानते रहे हैं। अतः आज भगवान आदि विश्वेश्वर की पादुकाओं का प्रतीक पूजन श्रीविद्यामठ में करके अपने 108 घण्टे की निर्जल तपस्या को प्रातः 7 बजे वे सम्पन्न करेंगे और गुरु आज्ञानुसार भगवान आदि विश्वेश्वर के भव्य मन्दिर निर्माण के लिए देशव्यापी अभियान चलाएँगे।
इस अन्न जल त्याग तपस्या के दौरान स्वामिश्रीः का वजन 5 किलो 400 ग्राम घट गया है।
सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के आरोप में डीएम को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद नोटिस भेज रहे हैं
आप में से जो भी इस अवसर पर उपस्थित हों सकें स्वागत है।
24×7 देखें ukpkg.com हिन्दी pkgnews24.comअंग्रेजी न्यूज पोर्टल वेब चैनल लाइक एवं शेयर कीजयेगा-जीतमणि पैन्यूली संपादक
https://youtu.be/OJmmI0ru_KQ