सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती ।। प्रदेश सरकार आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। चौहान

Pahado Ki Goonj

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जयंती ।

प्रदेश सरकार आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। चौहान

उत्तरकाशी /बडकोट । मदन पैन्यूली
रविवार को नगर पालिका बडकोट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जन नेता थे वे एक ऐसे महान वक्ता थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग प्यार और आदर करते थे। वाजपेयी सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं में शामिल हैं। उनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था। अटल जी उत्तराखण्ड राज्य के प्रणेता हैं, उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि इसके विकास के लिए आधार भी तैयार किया ।भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे प्रदेश विकास के पथ पर है और 2025 मे राज्य को अग्रणी बनाने की दिशा मे निरंतर आगे बढ़ रहा है ।
आज मन की बात कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक सभी क्षेत्रों में विकास के नए नए आयाम स्थापित कर रही है। इस अवधि मे कई क्रांतिकारी निर्णय भी लिए गए है। महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण से सूबे की आधी आबादी को उसका पूरा हक देने का प्रयास किया गया है।


क्षैतिज महिला आरक्षण विधेयक, मुख्यमंत्री धामी का प्रदेश की आधी आबादी मातृ शक्ति को पूरा हक देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा । जो प्रदेश की मातृ शक्ति की आर्थिक क्षमता व सामाजिक कार्यों में भागेदारी बढ़ाने एवं उनके योगदान व स्वाभिमान को सम्मान देने में मददगार है ।
श्री चौहान ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के प्रण का ही परिणाम है, जहां जहां भी नियुक्तियों में गड़बड़ी की आशंका सामने आ रही है उस पर ज़ीरो टोलरेंस की नीति से सख्त कार्यवाही हो रही है। | एसटीएफ द्धारा राज्य इतिहास में अब तक की सबसे अधिक कार्यवाही करते हुए लगभग 4 दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है | युवाओं का कीमती समय जाया न हो इसलिए सीएम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सभी परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग से पूर्ण कराने का निर्णय लिया और परीक्षा कैलेंडर जारी करवाया | इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र राणा ने कहा कि जबरन धर्मांतरण करवाने की जानकारी की जानकारी सरकारी को विभिन्न संगठन द्वारा पहले से भी दी जा चुकी है जिसमें देश में सबसे सख्त धर्मांतरण कानून लाने वाला पहला राज्य उत्तराखंड बना है।
जबरन या प्रलोभन देकर होने वाले धर्मांतरण पर रोक के उद्देश्य से इस संसोधित कानून में दोषी को 3 से 10 साल की सजा का प्रावधान, 50 हजार का जुर्माना एवं पीड़ित पक्ष को 5 लाख रुपये तक का जुर्माना दोषी को देना पड़ सकता है, जो जुर्माने से अलग होगा । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश टम्टा, इंजीनियर रमेश रावत, अमित रावत, श्रीमती कृष्णा राणा, अजय रावत, प्रवीन रावत, राजेश नेगी, सोनू मीर, संदीप असवाल,अजीत, शांति बेलवाल, विनोद राणा,आनंद राणा, रोहित रावत, हरिमोहन,संजय अग्रवाल,सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

 

Next Post

पत्रकारों के लिए क्यों जरूरी हैं, मीडिया का संवैधानिक चेहरा

पत्रकारों के लिए क्यों जरूरी हैं, मीडिया का संवैधानिक चेहरा देहरादून, भोपाल,मीडिया का संवैधानिक चेहरा न होना व जवाबदेही वाले कानून से वंचित रखना हर पत्रकार के लिए सच, निष्ठा व ईमानदारी से निर्भीक, स्वतन्त्र होकर राष्ट्रहित में संविधान के तहत लोकतंत्र को बनाये रखने का कार्य करना असम्भव हो […]

You May Like