सीमान्त चमोली में खेल दिवस पर खेल आयोजित जानिए समाचार

Pahado Ki Goonj

बद्रीनाथ धाम,पुष्कर  सिह  भुजवान ,क्षेत्र के अंतर्गत सतोपंत कुंड क्षेत्र में पर्यटकों द्वारा  पर्यावरण प्रदूषण किया जा रहा है। जो स्थानीय लोगों ने स्वच्छता  मिशन अपनाते हुए साफ सफाई को लेकर अभियान जारी किया। सरकार की आलोचना की गई जिससे स्वच्छता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए

बीस लाख  से ज्यादा सुधी  पाठको की ओर से  रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

आगे पढ़ें
चमोली,पुष्कर सिह भुजवान, सीमांत क्षेत्र जोशीमठ

रविग्राम खेल मैदान में राष्ट्रीय स्तर खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम तृतीय दिवसीय कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर माननीय राजेंद्र भंडारी विधायक बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र शैलेंद्र पवार पालिका अध्यक्ष जोशीमठ श्रीमती रोहिणी रावत पूर्व पालिका अध्यक्ष जोशीमठ एवं सभी सभासद गण जोशीमठ कार्य समिति के आयोजन व संचालनओम प्रकाश डोभाल वशिष्ठ वशिष्ठ संचालन करता समीर डिमरी व स्थानीय क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में स्थानीय छात्र-छात्राओं बच्चों ने प्रतिभा किया इस खेलकूद में दौड़, टेबल टेनिस, रसाकसी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन आदि खेल प्रतियोगिता किया गया इस अवसर पर राजेंद्र भंडारी स्थानीय विधायक ने कहा भविष्य को लेकर के खेल जगत में इस खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा कहा कि सरकार और शासन को स्तर पर जो भी मुझे बन पड़ेगा मैं निस्वार्थ भाव से कार्य करूंगा क्षेत्रीय जनता ने विधायक की भूरी भूरी प्रशंसा की गई भारत तिब्बत सीमा पुलिस व
आर्मी गढ़वाल स्काउट नेअपना महत्वपूर्ण योगदान दिया
सभी प्रतिभागियों को इवेंट्स में इनाम स्वरूप के रूप में स्मृति  चिन्ह मुख्य अतिथि वशिष्ठ स्थितियों के द्वारा दिया गया।

बीस लाख  से ज्यादा सुधी  पाठको की ओर से  रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Next Post

कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी राज्य बीमा योजना उत्तराखंड संघ के द्वारा बिरोध जारी

आज दिनांक 28/08/2023 को कर्मचारी अधिकारी कर्मचारी राज्य बीमा योजना उत्तराखंड संघ के द्वारा उत्तराखंड के निदेशालय एवं प्रदेश के समस्त कर्मचारी राज्य बीमा योजना के औषधालयों के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर योजना को सोसायटी बनाए जाने का विरोध किया गया । इस अवसर पर […]

You May Like