संदिग्ध अवस्था में जले वाहन में मिला महिला का शव ।

Pahado Ki Goonj

 

संदिग्ध अवस्था में जले वाहन में मिला महिला का शव ।

देहरादून। पहाड़ो की गूंज ब्यूरो ।

संदिग्ध अवस्था में टैक्सी स्टैंड पर खडे छोटा हाथी में आग लग गयी जिसमें एक महिला का जला शव भी बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्सी स्टैंड पर एक छोटा हाथी जो काफी समय से खराब स्थिति में खडा था, जिसमें आग लग गई। इसकी सूचना रात्रि एक बजकर 20 मिनट पर विकासनगर कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना मिलत ही पुलिस मौके पर पहुंची। विकासनगर पर एक छोटा हाथी जो काफी समय से यहां खराब स्थिति में खडा था। उसमें आग लगी है। घटनास्थल पर पुलिस ने देखा कि वाहन में आग लगी थी आसपास खडी गाडियों को मौके से हटवाकर आग बुझायी गयी। आग बुझाने के पश्चात पुनः चैक किया तो वाहन के केबिन में जले कपडो के नीचे कुछ उभरी चीज का आभास हुआ जो कि शव होना पाया गया जो कि जली अवस्था में था। मौके पर जांच करने पर उक्त शव शबाना उर्फ पिंकी पत्नि शमशाद पुत्री खालिद निवासी सरयू मुर्शिदाबाद वेस्ट बंगाल का है जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष है जो कि रात्रि में उक्त वाहन में ही रहती थी। पुलिस के अनुसार मृतका घुमंतु व नशे की आदी थी, लोगों से खाना मांग कर खाती थी। अपना घर बार छोड़ रखा था। मृतिका के शव को मौके से निकालकर मोर्चरी में रखा गया पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस वाहन में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

कांग्रेस सत्ता में आयी तो सरकारी कामों में ठेका प्रथा बंद करेगीः नैथानी
देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही सबसे पहले असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए दुघर्टना बीमा तथा मुख्य सरकारी कामों में ठेका प्रथा बंद करेगी।
आज यहां कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नैथानी ने कहा कि केन्द्र सरकार में कैलेडर के अनुसार 30 लाख नौकरी व भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक को पूरी तरह से रोकने के लिए एक नीति लागू की जायेगी। गिग इकोनॉमी से जुडे मजदूरों के लिए स्वास्थ्य बीमा एवं पेंशन योजना तथा युवाओं के लिए 5000 करोड रूपये के स्टार्ट-अप कोष का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रूपये तथा केन्द्र सरकार की भर्तियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रवाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आशा, आंगनबाडी और मिड डे मील बनाने वाली महिलाओं के वेतन में केन्द्र का योगदान दुगना किया जायेगा। कामकाजी महिलाओं के लिए हास्टल की संख्या दो गुना तथा महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देने के लिए हर ग्राम पंचायत में एक अधिकार मैत्री की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार मनरेगा श्रमिकों को प्रति दिन 400 रूपये कही मजदूरी तथा शहरी क्षेत्र के लिए रोजगार गारंटी अधिनियम तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए दुघटना बीमा व मुख्य सरकारी कामों में ठेका प्रथा बंद करेगी। नैथानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछडा वर्ग को आरक्षण का हक, जल जंगल जमीन का कानूनी हक तथा वन अधिकार अधिनियम के तहत लम्बित दावों का एक वर्ष के भीतर समाधान करेगी।

होम वोटिंग की सुविधा के तहत 85़ मतदाताओं को कराया मतदान
देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम की उपस्थिति में होम वोटिंग की सुविधा के तहत् शनिवार को जनपद देहरादून में 85़ मतदाताओं को मतदान कराया गया। इसके साथ ही, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान के लिए डाकरा देहरादून में संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में लगाए गए कैंप का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका एवं सीडीओ देहरादून सुश्री झरना कामठान भी उपस्थित थी।

तमंचे के साथ 5 आरोपियों को दबोचा
रामनगर। लोकसभा चुनाव के तहत उत्तराखंड पुलिस गैंगस्टर और फरार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। इसी क्रम में रामनगर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर के दो फरार आरोपियों को तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पांच तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि चंदन सागर निवासी ग्राम शिवलालपुर रियूनिया और ग्राम लुटावड निवासी अंकित उर्फ छोटू के खिलाफ पूर्व में कोतवाली में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने को जिलाधिकारी से प्रार्थना की गई थी। इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 28 मार्च से यह दोनों आरोपी लगातार फरार चल रहे थे।
उन्होंने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों को उनके साथी आदित्य सिंह उर्फ मिंटा निवासी हल्दुआ, भानु प्रताप बिष्ट उर्फ लक्की निवासी पंपापुरी, बंबाघेर निवासी लक्की कश्यप को मुखबिर की सूचना पर ढेला पुल के नीचे दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पांचों आरोपियों के कब्जे से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। कोतवाल ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।

भारी मात्रा में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वाले तस्करों की धरपकड़ तेज कर दी है। इसी क्रम में अल्मोड़ा पुलिस ने धौलछीना में शराब का अवैध कारोगार करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।
अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी थानों के प्रभारियों को जिले में आपराधिक गतिविधियों और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस को लगातार विभिन्न क्षेत्रों से शराब की अवैध तस्करी करने वालों की जानकारी मिल रही है। जिन पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है। इसी क्रम में धौलछीना पुलिस ने धौलछीना के डुंगरी तिराहे पर तलाशी अभियान चलाया। वहां से आने जाने वाले वाहनों समेत संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान डूंगरी तिराहे से कुछ दूरी पर डूंगरी की ओर शराब तस्कर डूंगरी गांव निवासी दीवान सिंह पुत्र कल्याण सिंह के कब्जे से पांच पेटी देशी शराब बरामद की है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त दीवान सिंह को गिरफ्तार किया और धौलछीना थाने में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि तस्कर के कब्जे से पांच पेटी शराब और 19 हजार 125 रुपए बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगातार पुलिस का चेकिंग अभियान जारी रहेगा। आपराधिक गतिविधियों एवं मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वाले लोगों को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा।

मासूम पर हमला करने वाला गुलदार पिंजरे में कैद
पौड़ी। श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र में बीती रात बच्ची पर हमला करने वाला गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो ही गया। हालांकि इस हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हुई हैं, जिसे हायर सेंटर रैफर किया गया है।
बता दें कि बीती रात श्रीनगर स्थित श्रीकोट गंगानाली क्षेत्र में घर के आंगन में खेल रही एक सात वर्षीय मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया था। जिसमें बच्ची बुरी तरह से घायल हो गयी। जिसके बाद बच्ची को गंभीर हालत में उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया है। जहां बच्ची का उपचार चल रहा है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए वन विभाग ने घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया था। जिसके बाद गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है। रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी बताया कि गुलदार को वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू कर पौड़ी नागदेव रेंज लाया गया है। जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अस्पताल प्रशासन को बच्ची का उचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही वन विभाग और प्रशासन की टीम को घटना का संज्ञान लेने के निर्देश दिए थे। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
रूद्रपुर। देर रात एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लगने से अफरा तफरी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान आग से लाखों का नुकसान होने की बात कही जा रही है।
आग लगने का यह मामला रुद्रपुर के शिमला बहादुर वार्ड नंबरकृ1 बाजार स्थित एक दुकान का है। बताया जा रहा है कि बीती आधी रात को यहंा दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। राह चलते लोगों ने शटर तोड़कर आग को बुझाने की कोशिश की। सूचना पाकर दुकान स्वामी भी मौके पर पहुंचे और पानी की मोटर से आग बुझाने का प्रयास किया। दुकान स्वामी के अनुसार जूते और कपड़े का सामान लगभग तीन से चार लाख रुपए का था। वहीं सूचना पर पहुंची थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाकर आग बुझाने का काम किया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था।

Next Post

दिनेश अग्रवाल कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित, शनिवार को छोड़ी थी पार्टी ।

दिनेश अग्रवाल कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित, शनिवार को छोड़ी थी पार्टी । देहरादून। पहाड़ो की गूंज ब्यूरो । चुनाव प्रचार के दौरान भी कांग्रेस को लगातार राजनीतिक झटके लग रहे है। एक के बाद एक कांग्रेसी दिग्गज भाजपा का दामन थाम रहे है। जिससे कांग्रेसियों में हताशा […]

You May Like