साहसिक पर्यटन के जरिये युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार।

Pahado Ki Goonj

साहसिक पर्यटन के जरिये युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार।

उत्तरकाशी :- मदन पैन्यूली
साहसिक पर्यटन के जरिये युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार। गुरुवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला साहसिक खेल प्रबंधन समिति की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। जल क्रीड़ा केंद्र जोशियाड़ा एवं पर्यटक आवास गृह सांकरी व हरकीदून व एडवेंचर कैम्प साइट खरसाड़ी (मोरी) के संचालन के लिए प्राप्त आवेदनों में से फर्मों का चयन किया गया।

एडवेंचर कैम्प साइट खरसाड़ी के संचालन के लिए एमएस एडवेंचर लॉजिक आउटडोर मोरी एवं जल क्रीड़ा केंद्र जोशियाड़ा के संचालन हेतु एमएस भागीरथी आउटडोर एसोसिएशन उत्तरकाशी व सांकरी पर्यटक स्थल संचालन एमएस टच हिमालयाज सौड़ सांकरी उत्तरकाशी का चयन हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में साहसिक खेल में स्वरोजगार को लेकर अपार संभावनाएं है। लेकिन इसमें जोखिम भी है इसलिए सुरक्षा पहली प्राथमिकता रहनी चाहिए।

बैठक में परियोजना निदेशक संजय सिंह,जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री,जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी सहित समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

माताओं, बहनों के आशीर्वाद से मिलती है सकारात्मक प्रेरणाः मुख्यमंत्री 

-खटीमा में आयोजित रक्षाबंधन मिलन समारोह में महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी -रक्षाबंधन के दिन बहनें कर सकेंगी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा देहरादून, आजखबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में आयोजित रक्षाबंधन मिलन समारोह में प्रतिभाग किया। बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने […]

You May Like