पुरोला – 7.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

पुरोला – 7.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी।
पुलिस अधीक्षक, अर्पण यदुवंशी* अवैध नशे के कारोबार पर पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध लगाने के लिए एक्शन मोड में हैं,। उत्तरकाशी पुलिस *नशामुक्त देवभूमि,मिशन 2025* को सफल बनाने में भरसक प्रयास में जुटी है। अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये क्षेत्राधिकारी बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार* के नेतृत्व में *पुरोला पुलिस* द्वारा गत 24.08.2022 की रात्रि में ठोस पतारसी-सुरागरसी कर चैकिंग अभियान चलाते हुये *पुरोला पेट्रोल पम्प (बन्द पेट्रोल पम्प) नौगांव रोड़ के पास से अंकित नौटियाल पुत्र जगदीश नौटियाल निवासी ग्राम सोनाली थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी उम्र-26 वर्ष को मोटरसाईकिल ( बुलेट UK07BH-2376) से 7.85 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *उक्त युवक के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act 8/21/60 के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रहा है। उक्त मोटर साईकिल को पुलिस द्वारा मौके पर सीज कर दिया गया है। मामले अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
पूछताछ करने पर युवक अंकिंत द्वारा बताया गया कि वह स्मैक को विकासनगर से खरीदकर अच्छे मुनाफे के लिए उसे छोटी-छोटी मात्रा में स्कूली बच्चों व मजदूरों को बेचता है।7.85 ग्राम अवैध स्मैक कि कीमत करीब 80,000 रु0 आंकी गई है पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए टीम को 2500/रु0 से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
अशोक कुमार-थानाध्यक्ष पुरोला,कानि0 रणवीर सिंह,-कानि0 धनपाल सिंह -कानि0 अनिल तोमर आदि शामिल थे ।

Next Post

सीबीआई जांच न कराकर मुख्य अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रह है सरकारः कापड़ी

देहरादून। सीबीआई जांच की मांग को न मानकर एवं भर्तियां निरस्त करके मुख्य अपराधियों को बचाने का कृत सरकार द्वारा किया गया है जबकि प्रदेश में युवा और विपक्ष निरंतर मांग कर रहा है कि चयन आयोग की सभी भर्तियों की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए जिससे इन भर्ती प्रकरणों […]

You May Like