प्रेस महा कुम्भ 6 जनवरी 2024 को सफल बनाने के लिए मनुष्य रुप में मनन करने की आवश्यकता है संयोजक

Pahado Ki Goonj

 देहरादून, मनुष्य मनन करने से ही है  य़ह गुण  भग वान  ने  मनुष्य को ही दिया है  संसार में ऐसा हसने  रोने  आदि सभी गुण संपन्नता  मनुष्य को दिया है  पशुओं को  सोचने  समझने  रोने  आदि के गुण नहीं दिया है।मनुष्य अछे काम को अंजाम मनन करने पर देता है।लोकतंत्र के चौथा स्तम्भ के रूप में काम करते रहना सम्मान पाने के लिए ही है।अखबार पोर्टल चलाने मे सभी रुपये खर्चा करते हैं ।इसमे ख़बर की गुणवत्ता से महत्वपूर्ण अखबार, पोर्टल पर जनता को उनके या अपने हित में क्या क्या प्रकाशित कर रहे हैं वही महत्वपूर्ण के साथ साथ समाज के लिए सार्थक भी है ।समाज के काम आने वाली ख़बर की चर्चा भविष्य में भी लोग करते रहेंगे। हम 30 मई 2021 से बराबर पत्रकार अछूत समझे जाने वाले साथियों के हित में काम करने के लिए जीवन में 73 वर्षा ऋतु पार कर लिया है बसंत पंचमी आने से पहले आपको संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को कार्यवाही के लिए भेज दिया है।उसे लागू करने के लिए देश के पत्रकार अछूत लोगों को जागरूक करने के लिए दिन रात एक करने पर लगे हैं ।हमारे साथियों को लिखा हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।वे मालिक के और अधिकारियों के अनुसार तांगे के घोड़े को आँख के बगल में पट्टी रहती है वह और कुछ नहीं देख सकता है एसे ही हमारे साथियों को बना दिया है उनको अपने हित के लिये किये जाने वाले संघर्षों को लेकर कोई हल चल नहीं है और उस ख़बर को जानबूझकर प्रकाशित नहीं कर रहे हैं इतनी कायरता मनोबल गिरने से आई है या पत्रकार पेशा उनका दिखावा है इसी पेशे से अच्छा लाभ हो रहा है तब और साथियों की चिंता नहीं होती है मेरा आप सौभाग्यशाली लोगों से अनुरोध है कि केदारनाथ आपदा के बाद उत्तराखंड में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मीडिया की भूमिका बढ़ाने के लिए पोर्टल के बढाने के लिए हमने 12 माह तक अपना काम छोडकर लगे रहे ।उसकी भरपाई नहीं करा सकते हैं।हमारे कुछ अभिनव प्रयोग करने की आदत है, उसके चलते हमने पाया कि चोथा स्तम्भ बोलने तक है बिना दांत का शेर बने हुए हैं।गुलामी कर रहे हैं मालिकों की बंचित लोग है इनका नाम अच्छे से चलते रहे तब पत्रकारों के ऊपर कई तरह की कार्यवाही को रोकने में नाकाम रहे हैं, को देखते हुए एक ही उपाय सूझा कि पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार दिया जाना चाहिए।इसकी रूप रेखा को कार्यरूप में परिणित करने के लिए युवा वैज्ञानिक डॉ shailendra kumar जी ने बहुत मेहनत देश हित में की है। हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 110  राष्ट्रों के सम्मेलन  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाउडन  जी ने बुलाया था  उनके समक्ष आपको मीडिया को अधिकार देने के लिए सच बोला है  उसे लागू करने के लिए प्रेस  महा कुम्भ में प्रस्ताव देश के पत्रकारों ने पारित करना है।

उसको अमली जामा पहनाने के लिए 6 जनवरी 2024 को प्रेस महा कुम्भ हरिद्वार में उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है अब आप अपनी-अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए काम करना अच्छा लगता है तो जितना बस में है उतना उत्साहित होकर आगे आने का सुअवसर प्राप्त कीजिएगा।मनुष्य जमान का  पालन करने वाले होने से ही है कार्यो की व्यवस्था के चलते हमे उसको पूरा करने के लिए  तन मन  धन से पहल कर ध्यानाकर्षक करना है। अप्रेल 2021 से  जनवरी 2024 तक 33 माह का समय खर्च करने के लिए भविष्य में समय नहीं मिल सकता है।

आगे पढ़ें अबतक की गई कार्यवाहियों की अल्प जानकारी निम्न है

आगे पढ़ें  30 मई 2021 से 5 जून तक आपातकाल के समय  अपने निवास स्थान लिखवार गाँव प्रतापनगर  टिहरी जिले में गंगोत्री धाम से केदारनाथ मोटर मार्ग पर स्थित घर पर धरना प्रदर्शन मोन व्रत लेते हुए अल्प प्रयास  जारी किया 

आगे पढ़ें 7 जून2023 से गांधी पार्क देहरादून में धरना प्रदर्शन मोन व्रत

आगे पढ़ें 

Next Post

अयोध्या में 500 वर्ष के लंबे संघर्ष पर लगा विराम 22 जनवरी को प्रभु श्री राम अपने भव्य महल में विराजमान होने वाले हैं

दुनियाभर के लिए कौतुहल , रामभक्तों के लिए आकर्षण और अयोध्या के लिए विजय का दिन करीब आ रहा है। अयोध्या में 500 वर्ष के लंबे संघर्ष पर विराम लग रहा है. 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होने वाले हैं. प्रभु राम के विराजमान होने […]

You May Like