अपर पुलिस महानिदेशक संचार ने किया मॉर्डन पुलिस कंट्रोल रुम का निरीक्षण ।

Pahado Ki Goonj

अपर पुलिस महानिदेशक संचार ने किया मॉर्डन पुलिस कंट्रोल रुम का निरीक्षण ।

*112 पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं को तुरंत सम्बन्धित को प्रेषित एवं CCTV पर 24×7 निगरानी करने के दिये निर्देश*

उत्तरकाशी ।

*अपर पुलिस महानिदेशक संचार, डॉ0 वी0 मुरुगेशन जनपद उत्तरकाशी* के दो दिवसीय भ्रमण/निरीक्षण पर आये थे, इस दौरान उनके द्वारा *पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी स्थित मॉर्डन पुलिस कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया गया।* निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा अभिलेख एवं संचार उपकरणों का जायजा लेते हुये *बेहतर कम्यूनिकेशन* तथा अभिलेखों के उचित रख-रखाव के निर्देश दिये गये, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुये पुराने एवं अकार्यशील उपकरणों को डिस्पोज कराने हेतु पत्राचार करने के निर्देश दिये गये। *सीसीटीवी कैमरो पर 24×7 निगरानी करने एवं शहर क्षेत्र में लगे कैमरों की कार्यशीलता का समय-समय पर जायजा लेने, 112 पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं को तुरन्त सम्बन्धित को प्रेषित करने एवं शिकायतों को रजिस्ट्र पर इन्द्रांज करने के निर्देश दिये गये।* पुलिस मुख्यालय एवं संचार मुख्यालय से पॉलनेट के माध्यम से प्राप्त जरूरी संदेशों को समय से सम्बन्धित को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। मॉर्डन पुलिस कंट्रोल रुम के आधुनिकरण हेतु नये संचार उपकरणों की उपलब्धता हेतु उचित माध्यम से पत्राचार करने के निर्देश दिये गये।
एडीजी द्वारा बताया गया कि संचार शाखा पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी होती है, किसी भी सूचना को समय से प्रेषित करने पर उसके परिणाम सकारात्मक रहते हैं, इसलिए कभी भी कोई सूचना व संदेश हो तो उसे समय से सम्बन्धित को प्रेषित कर दिया जाए।

*निरीक्षण के दौरान एस0पी0 उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कुमार* सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Next Post

युवक ने लगाई फांसी,मौत जानिए समाचार

युवक ने लगाई फांसी,मौत हल्द्वानी। एक युवक ने फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार वैलेजालीलॉज में रहने वाले 19 वर्षीय राजा पुत्र केवल यहां कारों […]

You May Like