प्रेशर हार्न का प्रयोग करने पर होगी कार्रवाई ।

Pahado Ki Goonj

प्रेशर हार्न का प्रयोग करने पर होगी कार्रवाई ।

उत्तरकाशी :-  ब्यूरो

पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, द्वारा थाना धरासू पर थाना दिवस/जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जनसंवाद में स्थानीय जनता के द्वारा शहर क्षेत्र में प्रेशर हॉर्न पर प्रतिबंध लगाए जाने के सम्बन्ध में अनुरोध किया गया था, जिसके क्रम में एस0पी0 उत्तरकाशी के निर्देशानुसार धरासू पुलिस द्वारा धरासू/चिन्यालीसौड के टैक्सी/ट्रक/बस यूनियन पर जाकर सभी वाहन चालकों को प्रेशर हार्न का प्रयोग न करने के संबंध में जागरुक किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रेशर हार्न अपनी तीव्र ध्वनि से वाहन चालकों को डिस्ट्रेक्ट करता है जिससे दुर्घटना की संम्भावना बढ़ जाती है, इससे ध्वनि प्रदुषण में भी बढतोरी होती है। यदि कोई वाहन प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करते हुये पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान पुलिस द्वारा सार्वजनिक/दर्शनीय स्थलों पर प्रेशर हार्न का प्रयोग न करने से सम्बन्धित पंपलेट भी चस्पा किए गए।

Next Post

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामों के पैनल तैयार करने के लिए समिति का गठन किया

देहरादूनukpkg.com । भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार ज़िले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के तीन तीन नामों के पैनल तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष […]

You May Like