प्रधान चन्द्रशेखर ने मास्क और सेनेटाइजर वितरण किये

Pahado Ki Goonj

टिहरी गढ़वाल,कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और भयावहता से पूरी दुनिया मे महासंकट है,इस महासंकट में हमारे देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश मे 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया हुआ है।

इसी क्रम में आज हमारे ग्राम पंचायत लिखवार गॉव में लोगों में जनजागृति लाने और लोगों में कोरोना के संक्रमण के बचाव हेतु उपाय बताने और लोगों को सामाजिक दूरी

बनाए रखने और सतर्क रहने की अपील की,इस अवसर पर लोगों के घर घर जाकर हर घर के हर सदस्य को मास्क वितरित किया साथ ही सेनेटाइजर भी वितरित किया,गॉव के सभी भाई

(जीतमणि पैन्यूली सम्पादक पहाड़ों की गूंज को प्रधान चन्द्र शेखर पैन्यूली मास्क और सेनेटाइजर भेँट करते हुए उनके दाएं हाथ मे वाइरस से परहेज करने के लिए गर्म पानी सेबन करने के लिए पकड़ कर रखें हुए हैं)

बन्धुओ,प्रवासी भाई बहनों सभी रिश्तेदारों, क्षेत्रवासियों, प्रदेश

व देशवासियों की आरोग्यता और खुशहाल जीवन की कामना ईश्वर से,अपने इष्ट,कुल पितर देवी देवताओं, अपने सभी आराध्य देवो से करता हूँ।इस अवसर पर उपप्रधान  राकेश चन्द्र पैन्यूली और गॉव के सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी  नीरज पैन्यूली ने मास्क और सेनेटाइजर वितरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।चन्द्रशेखर पैन्यूली
प्रधान,लिखवार गॉव द्वारा कमाना की गई है ।स्वस्थ गॉव,स्वस्थ देश,हारेगा कोरोना,जीतेगा देश।

नेेट नहीं चलने की वजह से 15 घण्टे में भी फ़ोटो लोड नहीं होपाई अब 10.06 am 7अप्रेलको होपाई हैं।

Next Post

शहीद जवानों का पार्थिव शरीर पहुंचा उत्तराखंड, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

रुद्रप्रयाग। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए दोनों जवानों का पार्थिव शरीर उत्तराखंड पहुंच चुका है। जहां पौड़ी के कोला गांव के रहने वाले कमांडो अमित अंथवाल का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान पर लाया गया। वहीं, शहीद हवलदार देवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर भी सेना […]

You May Like