देश के विकास में पहाडों की गूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्र प्रयास रत

Pahado Ki Goonj

 

देहरादून, 19 फरवरी2011 से   आज से ग्यारह साल पहले  पत्र ने 5 साल से आयोग में रुकी अबर अभियंताओं की नियुक्ति  की विज्ञप्ति  ई मुकेश रतूड़ी  प्रांतीय महासचिव  NMOPS  एवं अन्य बेरोजगार साथियों ने  दी उसका 10 सितंबर 2011 के अंक में प्रकाशन के बाद 14 सितम्बर2011के बाद नियुक्ति प्रक्रिया सुरु हुई, श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारियों की मांग एवं नियुक्ति कराने, पांडुकेश्वर आपदा में जयप्रकाश जलविद्युत परियोजना से राहत दिलाने,  5 जून 2012   जोशीमठ 6 जून को बद्री नाथ में पर्यावरण एंव विकास की गोष्ठी करने के बाद अलकनंदा हाइड्रो प्रोजेक्ट  सुरु करने के लिए बातावरण बना । बद्रीनाथ धाम में यात्रियों की सुविधाओं के लिए टोकन व्यबस्था से जहां यात्रियों को समय पर  भगवान के दर्शन करने के लिए मिले वहीं समय के सदुपयोग से स्थानीय दुकानदार के यहाँ मनपसन्द की सामग्री  की खरीद करने से रोजगार बढ़ा।  यमनोत्री के विकास में  समाचार पत्र  के साथ साथ राष्ट्रीय सन्तो के द्वारा कथा कराने के लिए 8 मार्च 2013 को मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री पवन उनियाल को सुझाव  दिया। प्रतापनगर विधानसभा को फिकवाल घोषित करने के लिए  विश्व में  2 अगस्त1991 से 22 अगस्त2019 तक प्रथम गंगाजल कांवड़ कलश सद्भवना पदयात्रा कर  श्री हरीश रावत मा0 पूर्व सांसद जी को बिशम्बर दास मार्ग स्थित आवास पर भेंट कर दिया था। उन्हीं के कर कमलों से फिकवाल घोषित करने के लिए अबसर गंगा माँ ने उन्हें  मा o मुख्यमंत्री के रूप  याद दिलाने में ,श्री विक्रम सिंह नेगी मा विधायक को कार्यवाही कराने को दिया ।पत्र ने किसानों को पचास हजार रुपये फसल छति पूर्ती एंव तीस हजार रुपये प्रेत्साहन राशि देने की मांग की है। दिल्ली सरकार ने उसका संज्ञान लिया ।केन्द्र सरकार ने किसान सम्मान निधि 6000  रूप  देश के किसानों को दे रही है।  बेरोजगार,उपनल,होमगार्ड ,पीआरडी ,पुलिस ,आंगनबाड़ी आदि की मांगे के मानदेय बढ़ाने ,स्थानीय ठेकेदारों को सरकार की सुविधाएं देने,नबार्ड से पशुपालन  मुर्गी, मछली, क्लस्टर खेती को बढाने,

https://youtu.be/oLs6zAM7liY

गैरसैंण राजधानी आंदोलन को सफल बनाने के लिए  विश्व प्रसिद्ध पर्यावरण विद  स्व. सुंदर लाल बहुगुणा जी के  94 वें जन्मदिन के पूर्व  साक्षात्कार का प्रकाशन करने के बाद ग्रीष्म कालीन राजधानी श्री त्रिवेंद्र सिंह रॉवत सरकार ने घोषित किया।

https://youtube.com/shorts/mcBBUk330gk?feature=share

प्रदेश के आयुर्वेद डाक्टरो की मांग  प्रमुखता से प्रकाशित कर आखिर तक प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा बढ़ाने में  स्वास्थ्य विभाग की मांगों के लिए सहयोग जारी है ।

प्रदेश  के विकास में केदारनाथ आपदा 15,16 जून सन 2013 के आने के बाद  tv चैनलों ने प्रदेश की खराब तस्वीरों को दिखाया। पर्यटन व्यबसाय चौपट कर दिया । इनके विकल्प के लिए सोसियल मीडिया को  बढ़ाने का संकल्प  लिया। जुलाई 2013 से अक्टूबर2013 तक  संयोजक के नाते  उत्तराखंड पत्रकार संगठन समन्वय समिति  की 11 बैठकें  सुझाव मांगने के लिए की गई।   प्राप्त सुझावों की माo विधायकों ,मा0अध्यक्ष विधानसभा की संस्तुति सरकार को दीगई  ।श्रीमान राज्यपाल का साक्षात्कार करते हुए पत्र में प्रकाशन के बाद पहाड़ों में ofc लाइन  बिछाने का कार्य  सुरू होने से जहां देश में सोसियल मीडिया को बढ़ावा देने से हजारों लोगों को रोजगार मिलने लगा है । देश विदेश में कार्य रत भारतीयों को अपने घर की आँखों देखी जानकारी मिलने वीडियो कॉल से मिलने लगी है ।उनके विदेश काम करने के लिए मन लगने से देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ रहा है।  तब से गाँव में बैंक की सेवा के लिए ग्राहकों को अपना समय घण्टों गवाना नहीं पड़ रहा है।साथ ही सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार सस्ते दर पर न्यूज पोर्टल से विश्व भर में होने लगा है । पढें लिखें लोगों को देश के कोने कोने में सुंदर राष्ट्र की सुंदरता की जानकारी  जहां मिलने लगी है। वहीं बेरोजगारी में झूज रहे लोगों की भेजी गई खबर  सोसियल मीडिया  में चलने के बाद , tv चैनलों को चलाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस महा योजना के सफलता से कई संघठनों के अध्यक्ष  आसीन होकर  विकास के लिए  काम कर रहे हैं।

 अब बड़े मिशन में आपके सहयोग की अपेक्षा करते हैं ।

आज के समय  देश के बच्चों ,युवाओं में फाष्ट फ़ूड खाने व  कुव्यसनों से काम करने की इच्छा शक्ति घट रही है ।जिससे देश की आने वाली पीढ़ी कमजोर होने लगेगी ।

स्वस्थ बच्चों से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। देश के हित में  कोरोना महामारी में किसानों की मेहनत से  खाद्य पदार्थों के उत्पादन  करने से कृषि देश के लिए बरदान सावित हुई। किसानों की  सबसे ज्यादा पौष्टिक फसलें में  काला धान है, बताया जाता है कि इस धान से निकले चावल में विटामिन बी, ई, के अलावा कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन तथा जिंक आदि प्रचुर मात्रा में मिलता है।

ये तत्व मानव शरीर मे एंटी ऑक्सीडेंट का काम करते है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह चावल कैंसर एवं मधुमेह रोग में उपयोगी माना जाता है। इसके सेवन से रक्त शुद्धीकरण भी होता है। साथ ही इस चावल के सेवन से चर्बी कम करने तथा पाचन शक्ति बढ़ने की बात कही जा रही है।

काला गेहूँ,काली हल्दी, काला अदरक, काला आलू  की फसलों को सरकारी जीन्स घोषित कराने से  ( इसका उत्पादन बढ़ेगा, यह सभी प्रकार की फसलें कोरोना महामारी से बचाने ,हृदय रोग से,सुगर ,मृगि, कैंसर थाइराइड, गठिया वायु वजन घटाने के काम करती हैं )जहाँ किसानों को मिनिमम स्पोर्ट प्राइज मिलने लगेगी वहीं ।

फसल बीमा योजना लागू होगी ।सरकार की किसानों की आय दुगना करने की योजना  में निरन्तर बढ़ोतरी होती रहेगी।  किसानों की कम जोत पर महंगी फसल से आय बढ़ेगी साथ देश मे बहुगुणकारी फसलों  के उपयोग करने से जनजीवन में सुधार होने लगेगा ।वही विश्व में उक्त अनाजो ,कन्दो की मांग होने से सरकार को विदेशी मुद्रा  अतिरिक्त  मिलने लगेगी।  देश का मुद्रा भंडार बढ़ने से देश का विकास  बढ़ेगा। वहीं विदेशी कर्ज को लौटाने में हमें प्रयाप्त विदेशी मुद्रा होने से दिक्कत नहीं होगी। देश मे इस मिशन को सफल बनाने के लिए।

सुधी पाठकों से अनुरोध है कि देश के विकास के लिए विज्ञापन के रूप में201दोसो रुपया या आप 1 एक रुपया की सहयोग राशि ,googalepay, PayTM  9456334283 से भेजना चाहें।  नाम:pahadon ki goonj

खाता स0: 705330110000013

IFS,Code:BKID0007053  BOI   देहरादून

वट्सप न0 8755286843

पता:एजंडा बिजनेस सेन्टर 11/10 राज पुररोड़ देहरादून 248001

Next Post

शराब कांड में नया मोड,जहरीली शराब के सेवन से नही हुई कोई मौतःडीएम

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में हुए शराब कांड में अब एक नया मोड़ आ गया है। जिलाधिकारी का कहना है कि जहरीली शराब के सेवन से पथरी क्षेत्र में किसी की भी मौत नहीं हुई है। जिन लोगों की मौत हुई है वह बीमारी और अन्य वजहों से हुई है। […]

You May Like