भाजपा का उत्तराखंड के सभी कार्यकर्ताओं को नमस्कार:मनवीर चौहान

Pahado Ki Goonj

भाजपा, उत्तराखंड के सभी कार्यकर्ताओं को नमस्कार

*19 अप्रैल, 2024 मतदान दिवस* पर चुनाव सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय के इस *हेल्पलाइन नंबर* पर तुरंत संपर्क करें :

*8062348404*

 

आगे पढ़ें

राष्ट्र निर्माण और विकसित भारत के लक्ष्य को गति देगा भाजपा का एक एक वोट: भट्ट

देहरादून 18 अप्रैल। भाजपा ने अपने हर वोट को राष्ट्र निर्माण और 2047 तक विकसित भारत के प्रयासों को गति देना वाला बताया है ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने विश्वास जताया कि जनता अपना वोट विपक्ष को देकर खराब नही करने वाली, बल्कि मोदी जी की 400 पार की माला में 5 कमल देवभूमि से अर्पित करने वाली है । सभी बूथों पर कार्यकर्ता मोदी प्रणाम के साथ प्रक्रिया में सहयोग करतें हुए मोदी गारंटी पर मुहर लगाने की अपील करेंगे।

मीडिया से वार्ता में श्री भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा, श्री राजनाथ सिंह, श्री अमित शाह योगी आदित्यनाथ समेत मुख्यमंत्री धामी और केंद्रीय एवम प्रदेश नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने जन जन तक पहुंचाने का काम किया है । इस दौरान मोदी और धामी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता मे उत्साह है। लोगों में मोदी जी को तीसरी बार रिकॉर्ड बहुमत के साथ चुनने को लेकर मन बनाया है । देवभूमि की जनता भी 400 पार की मोदी माला में 5 कमल 5-5 लाख के अंतर से गूंथने जा रही है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मतदाताओं व कार्यकताओं को अहसास है कि यह चुनाव देश के वर्तमान और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का चुनाव है । यह चुनाव जातिवाद, तुष्टिकरण, क्षेत्रवाद, सनातन विरोधी राजनीति पर अंतिम कील ठोकने का चुनाव है । पिछले दस सालों में समाज के हर वर्ग के जीवन में हुए सकारात्मक बदलाव को सभी लोगों ने अहसास किया है ।
साथ उन्होंने विश्वास दिलाया कि भाजपा को मिला हर वोट एक मजबूत सरकार बनाने और 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रयासों को गति देने वाला होगा। उन्होंने सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील कि राष्ट्र निर्माण का यह मौका गंवाएं नहीं और अधिक से अधिक मतदान करें। सभी 11729 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ता मोदी जी के प्रणाम के साथ मतदाताओं के सहयोग के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगा। साथ ही मोदी जी के निर्देशानुसार, मोदी जी की तरफ से गारंटी देंगे कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है। उन्होंने प्रदेशवासियों को लोकतंत्र के महापर्व में रिकॉर्ड सहभागिता और कार्यकर्ताओं को रिकॉर्ड आशीर्वाद प्राप्त करने की शुभकामना दी ।

आगे पढ़ें

मतदान के लिए भाजपा ने सांगठनिक तैयारियों को दिया अंतिम रूप

अपने क्षेत्र मे अधिक मतों से जीत के लिए विधायकों को सौंपी जिम्मेदारी

देहरादून 18 अप्रैल। भाजपा ने मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मतदान को लेकर सांगठनिक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिसके तहत पोलिंग के दिन जागरण प्रक्रिया के तहत सभी बूथों पर प्रातः टीम की तैनाती से लेकर विधायकों को अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतों से जीत की जिम्मेदारी सौंपी गई।

पार्टी मुख्यालय से संचालित बूथ अध्यक्षों की बैठक में आज मतदान को लेकर रणनीति को अंतिम रूप दिया गया । जिसमे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी, प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के साथ सांसद, विधायक, मंत्री, सभी बूथ अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों ने बैठक में शिरकत की ।

इस मौके पर मतदान के लिए खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि परीक्षा की घड़ी आ गई है। हमे इसमें 75 फीसदी से अधिक मत हासिल कर मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाकर देश को परम वैभव की और ले जाना है । पीएम मोदी के विकसित भारत में विकसित उत्तराखंड भी शामिल है, लिहाजा हमे राज्य की सभी सीटों पर रिकॉर्ड मतों के अंतर से कमल खिलाना है। मोदी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि और सांगठनिक मेहनत के बूते हमे जनता का आशीर्वाद मिलना तय है, लेकिन हमे कोई कोर कसर नही छोड़नी है ।

वहीं चमोली के ब्राह्मण थाला गांव में वोट डालने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने बूथ मैनेजमेंट को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की अपेक्षा को बैठक में शामिल सभी लोगों के साथ साझा किया । उन्होंने बताया कि प्रातः जांगरण प्रक्रिया को अपनाते हुए, सुबह 4:00 तक सभी शक्ति केंद्र अध्यक्ष उठकर 5 बजे तक बूथ अध्यक्षों एवं टोली को सक्रिय करेंगे। तत्पश्चात 6 बजे तक सभी बूथ एजेंट मतदान केंद्र पहुंच कर फार्म को भरेंगे । उन्होंने बताया केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक एवं समस्त पदाधिकारी समेत वह स्वयं अपने अपने बूथ पर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इसी तरह सभी विधानसभा में पार्टी को रिकार्ड मतों से आगे करने की जिम्मेदारी विधायकों एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशियों को दी गई है। विधानसभा स्तर पर आने वाले परिणाम का मूल्यांकन चुनाव उपरांत केंद्रीय नेतृत्व द्वारा किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान को अमल में लाने का सही समय आ गया है, इसलिए हम सब का लक्ष्य या प्रत्येक भूत को न्यूनतम 50 फ़ीसदी से अधिक मतों से जीतने का होना चाहिए।
आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक श्री अजीत नेगी के समन्वय से आयोजित इस बैठक में पार्टी मुख्यालय से प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजय कुमार प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

आगे पढ़ें

डा.नरेश बंसल जी माननीय सांसद राज्य सभा एवं राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष भाजपा कल अपराह्न 12 बजे स्टेपिंग स्टोन स्कूल गुरू रोड पर अपने मताधिकार का प्रयोग करगे।।

Next Post

पोलिंग बूथ के अंदर वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी जानिए समचार

पोलिंग बूथ के अंदर वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी,गिरफ्तार उधमसिंहनगर। लोकसभा चुनाव के इस महापर्व में मतदाताओं द्वारा किये जाने वाले अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे है। इस क्रम एक मतदाता ने पोलिंग बूथ के अन्दर एक वीडियों ही बना डाला और उसे वायरल कर दिया। मामला जानकारी में […]

You May Like