महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग के लिए गोष्टी का आयोजन

Pahado Ki Goonj

महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग , उन्नयन एवं नवाचार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

। बड़कोट। ( मदनपैन्यूली) राजकीय महाविद्यालय टटाउ( बड़कोट) में आज एक दिवसीय महाविद्यालय का उन्नयन एवं नवाचार विषय पर संगोष्ठि का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुई।प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में सलाहकार डॉक्टर के डी पुरोहित ने कहा कि उन्न्यन व नवाचार संगोष्ठियों का आयोजन पूरे प्रदेश में 105 राजकीय महाविद्यालयो में किया जा रहा है।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तय करना व महाविद्यालयो में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करना है।पुरोहित ने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में कोर्ट में लंबित मामलों का निस्तारण होने के बाद रिक्त प्राध्यापकों के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।उन्होंने कहा कि बड़कोट महाविद्यालय में विकास की असीम सम्भावनाये हैं।,संगोष्ठि में अपने विचार रखते हुए प्राचार्य डॉक्टर ए के तिवारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। तिवारी ने महाविद्यालय के भविष्य की सम्भावनाओ पर कहा कि सभी के प्रयासों से महाविद्यालय का विकास सम्भव है।जिला पंचायत सदस्य आनन्द राणा ने महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर बात करके निस्तारण करने का आश्वासन दिया।ब्यक्तित्व विकास पर ब्याख्यान देते हुए डॉक्टर अंजु भट्ट ने कहा कि छात्रों के ब्यक्तित्व विकास में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।समय के साथ व्यक्तित्व विकास के लिए स्वयं में परिवर्तन करना जरूरी है।संगोष्ठि में डॉक्टर सीमा बेनीवाल ने डिजिटलाइजेशन पर अपना ब्याख्यान दिया।इस अवसर पर जसवंत चौहान,डॉक्टर विजय बहुगुणा,डॉक्टर पुष्पाजंलि आर्य, डॉक्टर युवराज शर्मा,डॉक्टर विमल बहुगुणा, डॉक्टर सीमा बेनीवाल, डॉक्टरअर्चना उप्रेती,डॉक्टर भारती,डॉक्टर जगदीश चंद्र,केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा,जगजीवन सिंह जयाडा,पुरातन छात्र संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल,छात्र संघ अध्यक्ष ऋषव कुमार,उपाध्यक्ष मोहित विश्वकर्मा, महासचिव नीतीश कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कुमारी कृष्णा रावत,किताब सिंह रावत,राकेश रमोला,प्रधान गोपी चन्द,विकास चौहान सहित अभिभावक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन समारोहक डॉक्टर डी एस मेहरा ने किया

Next Post

रेस लगाने के दौरान हुए हादसे में तीन की मौत

देहरादून। रामनगर के स्टेट हाईवे पर आधी रात को बाइक से रेस लगाने के दौरान हुए हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में 16 वर्षीय मोहित पुत्र अम्बादत्त भट्ट निवासी बैलपड़ाव, 27 वर्षीय नमन पुत्र राजेंद्र सुयाल निवासी बैलपड़ाव व […]

You May Like