देर रात सड़क हादसे में एक की मौत,एक घायल

Pahado Ki Goonj

देहरादून। राजधानी देहरादून में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के पास गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक की मौत हुई है और एक घायल है।
परिवार जनों ने पूछताछ में बताया कि दोनों देर रात्रि तक घर पर ही थे और लूडो खेल रहे थे। उसके बाद जब परिवार जन सो गए तो यह दोनों चुपके से बिना बताए निकल गए,  उनके निकलने का कोई भी कारण नहीं पता है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब एक बजकर 40 मिनट पर पुलिस को हादसे की सूचना मिली। सफेद वरना कार हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए। जिनकी पहचान सतनाम सिंह पुत्र पंजाब सिंह और मोहम्मद अर्श पुत्र जाहिद हुसैन दोनों निवासी हेमहुंज कॉलोनी के रूप में हुई।
108 इमरजेंस एंबुलेंस द्वारा मोहम्मद अर्श को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। जबकि सतनाम को मंहत इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया। अर्श के शव को फायर सर्विस के वाहन द्वारा कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों के परिजनों को मामले की सूचना दी गई। क्षतिग्रस्त कार और पेड़ को क्रेन द्वारा हाटाया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

Next Post

मानसरोवर यात्रा पर ब्रेक, यात्रियों ने टिकट किए कैंसिल

पिथौरागढ़। कोरोना वायरस का असर प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी पड़ा है। कोरोना के कहर ने शिव भक्तों के कदमों को थाम लिया है। भारत और चीन दो मुल्कों के बीच होने वाली ये यात्रा मई महीने से शुरू होकर सितंबर तक चलती है। इसके लिए जनवरी और फरवरी […]

You May Like