अवैध प्लॉटिंग मामले में अधिकारियों पर गिरी गाज, 4 सस्पेंड

Pahado Ki Goonj

देहरादून। राजपुर रोड पर अवैध प्लॉटिंग और भूमि कटान की शिकायत का जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने संज्ञान लिया है। डीएम ने मौके का निरीक्षण करने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए चार अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने राजपुर रोड स्थल का निरीक्षण करते समेत मौके पर संबंधित अधिकारियों को तलब किया। जिलाधिकारी ने प्रथम दृष्टया में अधिकारियों की लापरवाही पाई, जिसके बाद तत्काल ही निर्माण कार्यों को ध्वस्त कराया। साथ ही लापरवाह अधिकारियों को निलंबित कर लिया। जिला खनन अधिकारी वीरेंद्र सिंह भूगर्भ वैज्ञानिक अनिल कुमार पर गाज गिरी है। साथ ही प्राधिकरण के दो सुपरवाइजर प्यारे लाल और महावीर सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही अनुज्ञाधारक के खिलाफ थाना डालनवाला में केस दर्ज करवा दिया गया है।

Next Post

आग लगने से एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहन जलकर खाक

हरिद्वार।. कोतवाली क्षेत्र के ओम पुल के पास सड़क किनारे खड़ी करीब एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते बाइकें आग में जलकर राख हो गईं। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर […]

You May Like