नगर पंचायत अध्यक्ष को पद से बर्खास्त करने पर जुलूस–प्रदर्शन । मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन ।

Pahado Ki Goonj

नगर पंचायत अध्यक्ष को पद से बर्खास्त करने पर जुलूस–प्रदर्शन ।
मुख्यमंत्री का पुतला फूंका, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन ।
उत्तरकाशी/ पुरोला।
पुरोला में हरिमोहन नेगी को नगर पंचायत अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने के विरोध में आज क्षेत्र के लोगों ने नगर में जुलूस–प्रदर्शन किया। ढोल–नगाड़ो के साथ आक्रोशित जनसैलाब ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर शीघ्र उनको पद पर बहाल करने की मांग की है।
शनिवार को पुरोला में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय के समीप स्थित एक मैदान में एकत्रित हुए। जहां से कुमोला रोड, मंदिर मार्ग, मोरी रोड से बस स्टैंड होते हुए मुख्य बाजार तक जूलूस निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। क्षेत्र के कई व्यापारियों ने भी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे और जूलूस प्रदर्शन में शामिल होकर भाजपा पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नगर क्षेत्र में हरिमोहन नेगी ने जो विकास कार्य किए हैं उससे भाजपा के कार्यकर्ता भयभीत हैं और राजनीतिक षड्यंत्र रचने का कार्य कर रहे हैं।

नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी के खिलाफ वार्ड सदस्यों द्वारा की गई शिकायत को सही पाते हुए शासन ने उन्हे पद से बर्खास्त कर अध्यक्ष पद रिक्त घोषित कर दिया है। इसके विरोध में आज भारी संख्या में लोगों ने नगर में जुलूस–प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते कुमोला तिराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। जनसभा में वक्ताओं ने कहा कि हरिमोहन नेगी ने नगर का चहुंमुखी विकास किया है उनको बर्खास्त करने से यहां लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हरिमोहन नेगी के द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर एक युवा की विकास की सोच को दबाने का कार्य कर रहे हैं इससे पूर्व गत वर्ष यहां सीएम द्वारा घोषित 15 योजनाओं को भी विलुप्त करने का कार्य कर हरिमोहन को परेशान किया गया। सभा को कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान, ब्लाक अध्यक्ष धीरेन्द्र नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख लोकेन्द्र रावत, श्याम सिंह राणा, दिनेश खत्री, पृथ्वीराज कपूर, सुलोचना आदि ने सम्बोधित किया। संचालन दिनेश चौहान” ने किया।

Next Post

डाकपत्थर, शक्ति नहर में बहा किशोर, हुई मौत

डाकपत्थर, शक्ति नहर में बहा किशोर, हुई मौत देहरादून- डाकपत्थर, शक्ति नहर में बहा किशोर, SDRF ने सर्चिंग के दौरान बरामद किया शव।* रविवार को पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि डाकपत्थर के पास शक्तिनहर पूल नम्बर 1 में एक बच्चा बह गया है। उक्त सूचना […]

You May Like