नगरपालिका बड़कोट में आवारा पशुओं के जमावड़े से लोग परेशान । जय हो ग्रुप ने ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।

Pahado Ki Goonj

नगरपालिका बड़कोट में आवारा पशुओं के जमावड़े से लोग परेशान ।

जय हो ग्रुप ने ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन ।

उत्तरकाशी / बड़कोट।

सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप ने नगर पालिका में पानी की किल्लत को दूर करने व नगर में आवारा पशुओं को निर्मित कांजी हाउस में शिफ्ट करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
मालूम हो कि बरसात के मौसम में नगर पालिका के वार्ड नंबर एक, तीन और चार के नगर वासी पेयजल किल्लत से जूझ रहे है, घरों में पानी की एक भी बूंद न आने से परेशान है। सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप ने उपजिलाधिकारी जितेंद कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए यमुना नदी से स्वीकृत पम्पिंग योजना का निर्माण कर पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की है इसके अलावा ग्रुप ने नगर के भीतर आवारा पशुओं की अत्यधिक संख्या होने से हो रही परेशानी से उपजिलाधिकारी को अवगत करवाते हुए निर्मित कांजी हाउस में आवारा पशुओं को शिफ्ट करने की मांग की है। ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने कहा कि पेयजल संकट को दूर करने के लिए यमुना से पम्पिंग योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की जाय और आवारा गाय ,बैल नगर क्षेत्र में परेशानी में है, हर जगह नुकसान करने पर उन्हें भगाया जा रहा है । लिहाजा नगर पालिका द्वारा निर्मित कांजी हाउस में सभी आवारा पशुओं को रखने की व्यवस्था की जाय।
ज्ञापन देने वालो में ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल, कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल,रणवीर आशीष पंवार,एडवोकेट विनोद विष्ट,प्रदीप जैन,दीनानाथ, सुरेश सैनी, गिरीश, उपेन्द्र सिंह, अंकित,अजय सिंह ,मदन पैन्यूली, जय प्रकाश ,दिनेश रावत,द्वारिका सेमवाल,भगवती ,नितिन,रजत अधिकारी,कामेश,संजय सिंह,रविन्द्र सिंह,विनोद नौटियाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।

Next Post

आपदा प्रभाविताे काे न्युनतम समय मे राहत पहुचाने का काम सवाे'च्च प्राथमिकता मे रखे, अग्रवाल*

*आपदा प्रभाविताे काे न्युनतम समय मे राहत पहुचाने का काम सवाे’च्च प्राथमिकता मे रखे, अग्रवाल* उत्तरकाशी – शुक्रवार कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने आपदाओं से निपटने के लिए अधिकारियों को निरंतर सतर्क और सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि आपदा प्रभावितों को न्यूनतम समय में […]

You May Like