नहाय-खाय से छट पूजा में खरना आज

Pahado Ki Goonj

उल्लास से भरे भक्ति भावना से  छट पूजा नहाय खाय साथ प्रारम्भ होगई यह त्योहारसूर्यदेव की छोटी बहन माँ छठ को प्रसन्न करने और भगवान सूर्यदेव का आशीर्वाद लेने के लिए माँ छठ की पूजा और भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के त्योहार छठ महापर्व की सभी बर्ग के लोग बिहार और पूर्वी उत्तरप्रदेश में विशेष तौर से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने वाले छठ पर्व की तैयारी होगई । अब उत्तराखंड राज्य मनाने के बाद राज नेताओं ने वोट के लिये इसका बड़े पैमाने पर मनाने का रूप दिया है। इससे आपसी सद्भावना बनाने के लिये यह पर्व उत्तराखंड में दिखता है । देहरादून,रिषीकेश हरिद्वार, कोटद्वार, रामनगर हल्द्वानी ऊधम सिंह नगर में भगवान सूर्यनारायण और छठ माई की कृपा सभी पर बनी रहे।इसमें ब्राह्मण भी छुद्र के पैर छूता है विहारी महा सभा के सतेन्द्र राणा ने बताया कि यह त्योहार भेद भाव को  महत्व नही देता है  आज छट पूजा का महत्वपूर्ण त्योहार बिहार, पुरबी उत्तरप्रदेश के वाशिन्दों का है।इससे बाजार में काफी भीड़ रही  छट पूजा में तमसा नदी के घाट की सफाई  के साथ साथ लकड़ी का पुल बनाया जारहा है। चंदन झा सतेंद्र सिंह सुरेन्द्र अग्रवाल रितेश कुमार सुनील ,विनय,सुबोध झा  आदि मौजूद

Next Post

प्रसिद्ध चित्रकार बी०मोहन नेगी नहीं रहे

प्रसिद्ध चित्रकार बी०मोहन नेगी नहीं रहे। चित्र एवं कविता, को साथ साथ लिखने के अध्भुत चित्रकार का असमय समाज से उठाने से कला जगत की अपूर्णीय छति हुई है ।गोपेश्वर चमोली गढ़वाल के पोस्टऑफिस में उन्होंने अपनी सेवा के दौरान अपने मृदु व्यबहार से सबके मन मेंअपनी अलग पहचान बनाई […]

You May Like