नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को सांसद भट्ट ने किया खारिज

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के दिल्ली दौरे से प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। हालांकि सीएम के उपचुनाव नहीं लड़ने और संवैधानिक संकट पैदा होने की स्थिति में सांसद अजय भट्ट का कहना है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत चुनाव जरूर लड़ेंगे, जीतेंगे भी।
प्रदेश में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन के कयासों पर विराम लगाते हुए भाजपा सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सीएम के दिल्ली दौरे होते रहते हैं। सीएम वहां प्रधानमंत्री के साथ-साथ संगठन से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को बताते हैं। फिलहाल प्रदेश में किसी भी तरह का नेतृत्व परिवर्तन नहीं है। सांसद अजय भट्ट ने कहा है कि चुनाव आयोग जैसा निर्देश देगा उसके मुताबिक उपचुनाव होगा. मुख्यमंत्री उपचुनाव जरूर लड़ेंगे और भारी मतों से जीतेंगे। सीएम तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री के साथ-साथ सांसद भी हैं। सरकार की कई योजनाएं लंबित हैं जिनको लेकर वह केंद्र सरकार से मिलने पहुंचे हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री संगठन के लोगों से भी मुलाकात कर रहे हैं। सीएम परिवर्तन की जो अटकलें हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं।

 

Next Post

सीएम तीरथ ने उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र

देहरादून। सीएम तीरथ सिंह रावत ने चुनाव आयोग को उपचुनाव के लिए पत्र लिखा है। चुनाव आयोग से उपचुनाव की अनुमति मिलने के बाद जल्द ही प्रदेश में खाली दो विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद पर बने रहने […]

You May Like