देहरादून। उत्तराखंड के कई इलाकों में आज मानसून ने दस्तक दे दी है। कहीं देर रात से बारिश शुरू हो गई तो कहीं मंगलवार की सुबह मानसून ने पहली बारिश से तर कर दिया।
जनपद चमोली और उत्तरकाशी के बड़कोट में मध्य रात्रि से बारिश का दौर शुरू हो गया जो मंगलवार की सुबह थमा। वहीं बड़कोट में हुई मूसलाधार बारिश से यमुनोत्री हाईवे पर मलबा आ गया। जिससे हाईवे जगह जगह अवरुद्ध हो गया है। चमोली में देर रात से हो रही बारिश आज सुबह करीब छह बजे रुकी। यहां तापमान में खासी गिरावट आ गई है।
वहीं राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां सुबह से बादल और धूप के बीच आंख मिचैनी का खेल जारी रहा। उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं देहरादून में भी सुबह 11 बजे बाद रिमझिम बारिश भी हुई। कुमाऊं मंडल में रुद्रपुर, लोहाघाट, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, भवाली, काशीपुर, नैनीताल, बाजपुर, पंतनगर, रामनगर व चंपावत में सुबह से बारिश हुई। यहां अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहे।
पतंजलि ने कोरोना से बचाव की दवा ढूंढी, संक्रमण से शतप्रतिशत बचाव का दावा
Tue Jun 23 , 2020