केदारनाथ वन्य जीव वनप्रभाग ने चौपता में कर रहे तांडव रोजीरोटी के लिए मौहताज होरहे हैं स्थानीय मानव

Pahado Ki Goonj

रुद्रप्रयाग,पहाडोंकीगूँज ,(एकता सिंह की रिपोर्ट )केदारनाथ से बदरीनाथ धाम के लिए जाने वाले मार्ग में चौपता तुंगनाथ को दूसरा स्वीट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है।वहां स्थानीय लोगों यात्रा के पड़ाव पर अस्थायी छपर बना कर अपने पशुओं के लिए विश्राम करने के लिए का स्थान बनाते हैं।वहां पर स्थानीय लोगों की पर्यावरण संरक्षण के लिए समिति बनी है जो स्वच्छता अभियान समय- 2 पर चलाते रहते हैं। स्थानीय लोगों की वजह से यात्रियों को काफी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है ।वहां पर स्थानीय लोगों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया जाता है। सरकार ने वहाँ केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के द्वारा अब स्थानीय लोगों को  अस्थायी छप्पर नही लगाने की बात कर रहे हैं।ऐसा करने से लोगों का रोजगार  प्रभावित जहां होगा वहीं यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।जिसका सीधा असर आजीविका पर पड़ेगा वहीं बदरीनाथ यात्रियों का  प्राकृतिक सौंदर्य देखने का सपना साधन घोड़े खच्चरों की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर रोमांच कम हो जाएगा। इस सम्बंध में वहां के स्थानीय लोगों के व्यपार मंडल ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के माध्यम से पत्र भेजकर पूर्व में छपर लगाने की व्यवस्था को यथावत रखी जाय।

आप सभी के लिए एक सुनहरा मौका उत्तराखंड देहरादून के शिमला रोड आईएसबीटी से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर गणेशपुर मैं रुपए 12500 में सस्ते दरों पर आवासीय प्लॉट उपलब्ध है! हमारा उद्देश्य है ‘हर व्यक्ति का सपना घर हो अपना’ पहले आओ पहले पाओ!


नोट- किसी भी प्रकार के आवासीय एवं व्यवसायिक प्रॉपर्टी हेतु आप हमसे संपर्क कर सकते हैं!
संपर्क करें- लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल
फोन- 9997873922
स्वास्तिक ग्रुप ऑफ डेवलपर्स
उपासना कंपलेक्स बल्लूपुर चौक देहरादून! एवं शिमला रोड गणेशपुर निकट पेट्रोल पंप 💐

इस निम्न पत्र की प्रति  पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मुख्यमंत्री, उनके विशेषाधिकारी भज राम पंवार ,एंव सभी  व्यपार संघ  व मीडिया बन्दुओं को  भेजा गया प्रेषित किया गया है। सरकार को बड़ी चुनौती से बचने के लिए स्थानीय लोगों को अस्थायी रूप से छप्पर बनाने के लिए छूट पूर्व की भांति देनी चाहिए। अन्यथा इसका प्रभाव बदरीनाथ धाम की यात्रा पर भी पड़ेगा। जिससे मंदिर की आय  कम होने का खतरा बना रहे गा। स्थानीय लोगों का साफ कहना है ।यह आजीविका से जुड़ा मामाला है इस आंदोलन से जीवन मरण का प्रश्न है  ।इन छपर बनाने के लिए हमे रोकना न्याय संगत नही है।इसकी जुमेदारी सरकार,प्रशासन की होगी यह वहां के आम जनता की भाषा है। इसके लिये शीघ्र सोमवार को देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा  मई के प्रथम सप्ताह यात्रा सुरू होने वाली है।

सेवामें
माननीय मुख्यमंत्री महोदय उ0 ख0सरकार

द्वारा श्रीमान जिला अधिकारी महोदय रुद्रप्रयाग ब श्रीमानू उप जिला अधिकारी महोदय रुद्रप्रयाग
महोदय
निवेदन करना है कि स्थान चोपता से श्री तुगनाथ तक एक सौ से अधिक घोड़ा खच्छरो का सचालन यात्रा काल मे होता जो तुगनाथ जाने वाले दर्शनार्थी यात्रीयो को ले जाते है व लाते है जो कि राजेस्टड़े संस्था जो वर्षों से अपने आजिविका का साधन बनाये है।वर्तमान मे यह कई सालो से अस्थाई छः माह अपना डेरा वना कर रहते है।वर्तमान में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग इन्हे अस्थाई ड़ेरा नही वनाने दे रही है जबकि यह स्थान श्री बदरीनाथ श्री केदारनाथ श्री तुगनाथ जी का यात्ता का मुख्य पडाव है ।व इस सगठन को आजिविका पालन से पालयन के मजबूर किया जा रहा है
अतः महोदय र्याद वर्षोसे इस कार्य से जुड़े व्यवसाईयों को परेशान किया गया अब इनकी रोजी रोटी से केदार नाथ वन्यजीव प्रभाग ने छेड़ छाड़ की , कोशिश की तो समस्त नगर व्यापार इकाई चोपता ।जीप वाहन मालिक परिचालक एवं घोड़ा खच्छा सगठन ड्सका विरोध करेगा लाखो रुपये वन्य जीव प्रभाग पर्यटको की सुविधा के लिए शौचालय वाथ रुम नही बना पाई वह विभाग यहा के लोगो को रोजी रोटी कमाने पर भी खुला ड़ाका ड़ालना चाहती है।यदि घोड़े खचर सगठन को अस्थाई छप्पर बनाने नहीदिये गये तो श्रीतुगनाथ जी के कपाट खुलने पर उपरोक्त सभी सगठन अपने कार्य से विरक्त रहेगे ।व इसके विरोध मे वृहद जन आन्दो लन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वरएव जिला प्रशासन तहसील प्रशासन की होगी
भवदीय
व्यापार नगर इकाई
अध्यक्ष चोपता
प्रति
मा० व्यापार संघ प्रान्तीय अध्यक्ष महोदय उतराख०देहरादून
2 मा० जिलाअध्यक्ष व्यापार संघ रुदप्रयाग को सूचनार्थ एवं सहयोंगार्थप्रेषित
3 मा० प्रान्तीय महा मन्लीव्यापार सध को सहयोगा हेतु प्रस्तुत
अ0 व्यापार नगर इकाई चोपता श्री तुगनाध

 

Next Post

आलोचकों को जवाब है धामी सरकार के एक माह का कार्यकाल:यम यसचौहान

देहरादून पहाडोंकीगूँज ,(एकता सिंह) भाजपा ने धामी सरकार के एक माह के कार्यकाल को दृष्टि पत्र का आइना और विरोधियों को जवाब बताया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि 30 दिन की अल्प अवधि में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ एतिहसिक निर्णय भी […]

You May Like