जीतमणि पैन्यूली राष्ट्रीय पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नामित होने जार हैं

Pahado Ki Goonj

मान्यबर जय बद्रीविशाल
नवरात्र की अनेकानेक शुभकामनाएं।आपके आशीर्वाद से राष्ट्रीय पार्टी का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नामित होने जारह हैं।

आपको पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्रपरिवार की देश प्रदेश के विकास में अपना योगदान रहा है जो इस प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
1-वर्ष 1975 तक लोनिवि में कार्य रत ठेकेदार सड़क का कार्य बीच मे छोड़ देते थे पहाड़ की 95%सड़कों का काम समय पर नहीं होता था कारण पहाड़ काटने में छोड़ि गई त्रुटिका जुर्माना काफी होता था ठेकेदार जुर्माना की डर से चालू देयक का भुगतान लेकर कार्य छोड़ देते थे।कारण जानने पर उसका निराकरण ढूंढने का प्रयास कर उसका निराकरण निकाला उस समय गोपेश्वर वृत में अधि0अभियंता थे पौड़ी से ठकेदार संघ के साथ विधायक देवप्रयाग स्व0गोविंद प्रसाद गैरोला जी से संपर्क कर उनको कर्णप्रयाग निरीक्षण भवन में यस सी के साथ वैठक कर उसका सही हल निकालने में सफल हुए ।तब से आज तक इस विषय पर हड़ताल नहीं हुई।आज ठेकेदार हड़ताल पर हैं।असल मे यहां के ठकेदार ने अपना सब कुछ दाव पर लगा विकास में भागीदारी की जब गवांया विकास में जुटे रहे ।
अब राज्य बना तो लूटेरे नेताओं ने बाहर के ठेकेदारों को लाया प्रदेश लुटेरों के हवाले किया। ठेकेदारों की सभी मांगे मनाने का कार्य करने की आवश्यकता है।
2 -आंतकवाद1991 में चरम पर था उस समय प्रतापनगर फेकवाल होंने के नाते अपनी पहचान गंगा जल को लेकर गोमुख गंगोत्री हिमालय से राजघाट दिल्ली तक 2अगस्तसे22अगस्त1991 तक सद्भावना पद यात्रा की। ,,,,क्रमश

Next Post

अपना समय न व्यर्थ करे और नहीं ही अपने खाते में 15 लाख आने का इन्तिज़ार करे

विदेशो में जमा हम भारतीयों का पैसा वापस लेन हेतु कानून बना ? चौक गये क्या ? न कोई खबर देखी न सुनी दरअसल संसद द्वारा बिना किसी हल्ले गुल्ले के ,बिना किसी चर्चा के,बिना किसी विरोध के एक कानून पास हो गया जिसके द्वारा राजनितिक दलों द्वारा विदेशी चंदा […]

You May Like