मुख्य सचिव ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट का निरीक्षण का व्यस्थाएं देखी सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये

Pahado Ki Goonj

देहरादून , जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज जनसुनवाई में 99 शिकायतें प्राप्त हुई।

आज प्राप्त हुई शिकायतों में भूमि अतिक्रमण, अवैध कब्जे, भूमि सीमाकंन, जनजाति प्रमाण पत्र जारी करवाने, सेवायोजित करने, आर्थिक सहायता दिलाने, पीएजीएसवाई से मुअवाजा दिलाने, सीवर लाईन बिछवाने, आपसी विवाद, गौरादेवी कन्याधन योजना का लाभ दिलवाने आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध कब्जे एवं भूमि अतिक्रमण संबंधित शिकायतों पर मौका मुआवना करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें तथा अपने-अपने क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को हटाएं। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लें तथा अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करते हुए अद्यतन स्थिति से शिकायत कर्ता को भी अवगत कराएं।
जनसुनवाई में शास्त्री नगर निवासियों द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से बह रहे गंदे पानी से क्षेत्र प्रदूषित होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत कुणा एवं कुल्हा चकराता निवासी बालिकाओं द्वारा वर्ष 2020-21 एवं 21-22 में बारवीं पास करने के बाद नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना से लाभान्वित करने हेतु आवेदन किया था किन्तु 2 वर्ष बीतने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को आवश्यक कार्यवाही करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार डोईवाला मारखम ग्रान्ट बुल्लावाला निवासियों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा होने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी डोईवाला को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। भू-माफियों द्वारा डांडा लखोंड में भूमि कब्जा किए जाने के प्रयास की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सदर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। शान्ति विहार आवासीय विकास समिति द्वारा शान्ति विहार अजबपुर के प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण से आवागमन की परेशानी के साथ ही दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात को कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार पीएमजीएसवाई से मुआवजा संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अभियन्ता कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, अपर मुख्य नगर आयुक्त जगदीश लाल, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, एमडीडीए, विद्युत, सिंचाई, सेवायोजन, बाल विकास विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आगे पढ़ें

देहरादून , जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी डाॅ0 सुभाष जोशी ने

अवगत कराया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवंतपुर देहरादून में डेंगू माह के अंतर्गत इस क्षेत्र के जन सामान्य के डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया

जिसमें जिसमें इस क्षेत्र की समस्त आशा कार्यकर्ताओं, आशा फैसिलिटेटर ,एएनएम, बीपीएम ,बीएलए ,हॉस्पिटल के प्रभारी एवं हॉस्पिटल का अन्य स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी ,हॉस्पिटल के प्रभारी एवं आशीष किमोठी लैब टेक्नीशियन द्वारा सभी को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई एवं बचाव के उपाय बताए गए।
आगे पढ़ें

देहरादून , मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन एसएस संधू ने आज जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट का निरीक्षण का व्यस्थाएं देखी

इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं चाकचैबंध रखी जाए। उन्होंने आने वाले मेहमानों के आवागमन एवं सुरक्षा आदि समस्त व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन के साथ ही जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से जनपद सीमा अन्तर्गत कुरसला बैण्ड का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया ।
इस अवसर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी नीतिशमणी त्रिपाटी, निदेशक एयरपोर्ट प्रभाकर मिश्रा, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी डोईवाल शैलेन्द्र सिंह नेगी सहित एमडीडीए एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्ष ने दिया सर्वदलीय धरना

 भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्ष ने दिया सर्वदलीय धरना देहरादून। भाजपा सरकार पर जन विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को गांधी पार्क में  सर्वदलीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी सहित प्रदेश की प्रमुख राजनैतिक पाटियों के नेताओं ने भाग लिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष […]

You May Like