गंगानी वसंतोत्सव (कुंड की जातर) मेले का विधिवत समापन ।

Pahado Ki Goonj

गंगानी वसंतोत्सव (कुंड की जातर) मेले का विधिवत समापन ।

मीना राणा के गीतों पर झूमे दर्शक ।

उत्तरकाशी/बड़कोट।

धार्मिक एवं पौराणिक महत्व के गंगानी वसंतोत्सव (कुंड की जातर) मेले का गुरुवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ विधिवत समापन हो गया। मेले के तीसरे दिन लोक गायिका मीना राणा ने अपने लोक गीतों से समा बांधा तथा उनके गीतों पर दर्शक खूब झूमे। गंगानी मेले में सांस्कृतिक समागम के तहत विभिन्न क्षेत्रों से आये लोक गायकों में शामिल मीना राणा, महेंद्र चौहान, अतरशाह ,शनि दयाल,सुन्दर प्रेमी, राज सावन, नरेश बादशाह, दिनेश भारती, सहित अनेक स्थानीय कलाकारों के द्वारा अपने रंगारंग लोक गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब मनरंजन किया।

 

मेले आयोजित की गयी पत्रकार गोष्ठी ।
उत्तरकाशी जनपद के गंगनानी बड़कोट में आयोजित तीन दिवसीय बसंतोत्स्व (कुंड की जातर )का आज समापन हो गया!मेले के आखिरी दिन मेले के आयोजक जिला पंचायत द्वारा मेला सभागार में आयोजित पत्रकार गोष्ठी में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये पत्रकारों ने प्रतिभाग किया !मेले की दिशा व दशा पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आधुनिकता की दौड़ में पौराणिक मेले, जातर अपना वास्तविक सांस्कृतिक स्वरूप को खो रहे हैं, जो कि हमारी पौराणिक संस्कृति को सहेजने के लिए चिंतनीय है !वक्ताओं ने कहा कि मेलों को आधुनिक स्वरूप देते हुए उनकी पौराणिकता भी बनी रहनी चाहिए !स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले इन मेलों में स्थानीय उत्पादों व पारम्परिक पकवानों, वेश -भूषाओं को बढ़ावा मिलना चाहिए, जिससे यहां की स्थानीय लोक परम्पराओं से देश दुनियाँ परिचित हो सके साथ ही यहां के स्थानीय उत्पादकों को अपना उत्पाद बेचने को बाजार उपलब्ध हो सके।गोष्ठी में जिला पंचायत के अभियंता श्याम लाल, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील थपलियाल, महामंत्री सुरेंद्र नौटियाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश रांगड़ सहित जनपद के दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे ।

Next Post

उच्च सदन के लिए भट्ट को नामित करना आम कार्यकर्ता का सम्मान: धामी

राज्य सभा के लिए भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने किया नामांकन उच्च सदन के लिए भट्ट को नामित करना आम कार्यकर्ता का सम्मान: धामी देहरादून 15 फरवरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने आज प्रदेश प्रभारी  दुष्यंत कुमार गौतम और सीएम  पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए नामांकन […]

You May Like