HTML tutorial

डी,एम, व एस,पी, ने लिया यमुनोत्री धाम यात्रा/सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा । सरल,सहज एवं सुव्यवस्थित यात्रा के दिए निर्देश

Pahado Ki Goonj

डीएम व एसपी ने लिया यमुनोत्री धाम यात्रा/सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा ।

सरल,सहज एवं सुव्यवस्थित यात्रा के दिए निर्देश

उत्तरकाशी ।
अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर विश्वप्रसिद्ध यमुनोत्री धाम एवं गंगोत्री धाम के कपाट खुलते ही प्रदेश में चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो गयी है,* तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा,सुविधा एवं यात्रा के सकुशल संचालन हेतु इस बार भारी संख्या में पुलिस बल नियुक्त किया गया है।
कपाट खुलने के बाद रविवार को *जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी* द्वारा *यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग/सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा का जायजा लिया गया।*
*डी0 एम0 उत्तरकाशी द्वारा यात्रा के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को चाक चौबन्ध रखने के निर्देश दिए गए, यात्री पंजीकरण केंद्र पर सभी का प्रोपर तरीके से पंजीकरण चैक करने एवं जो बिना पंजीकरण की यात्रा पर आए हों उनका ऑफ़लाइन पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए, धाम परिसर एवं पैदल मार्ग पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा इस सम्बंध में यात्रियों को भी जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान *एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा यात्रा ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने, संवेदनशील स्थानों पर वन-वे सिस्टम से वाहनों को छोड़ने, तीर्थ यात्रियों की हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए गए।
घोड़ा-खच्चर व डंडी कंडी संचालकों को चयनित स्थान से ही यात्रियों को ले जाने के सम्बंध में सी0ओ0 बड़कोट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
यात्रियों के द्वारा किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता की सूचना पर SDRF/स्थानीय पुलिस को तुरन्त रिस्पांस देने के निर्देश दिए गए।
भीड़ की स्थिति से निपटने के लिए स्लॉट सिस्टम के अंतर्गत मंदिर परिसर में यात्रियों को दर्शन करने के सम्बंध में जागरूक करने एवं यात्रियों को सिस्टमैटिक तरीके से लाइन लगातार दर्शन करवाने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान SDM बड़कोट जितेंद्र कुमार, सी0ओ0 बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी, प्रभारी निरीक्षक बड़कोट गजेंद्र दत्त बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

हेलीकाॅप्टर के टेल रोटर की चपेट में आने से यूकाडा के अधिकारी की मौत

31वी वाहिनी पीएसी में आयोजित 3 दिवसीय योग- ध्यान शिविर का समापन रूद्रपुर। 31वीं वाहिनी पीएसी प्रांगण में सेनानायक प्रीती प्रियदर्शिनी एवं आचार्य बिमल कुमार, उप सेनानायक के निर्देशन व हार्टफुलनैस संस्थान तथा राम चन्द्र मिशन के संयुक्त तत्वाधान में 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक स्ट्रेस मैनेजमेंट हेतु आयोजित […]

You May Like