धामी सरकार के मंत्रिमंडल का गठन, 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Pahado Ki Goonj

देहरादून। पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्हें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। बुधवार को मुख्यमंत्री के साथ पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
धामी मंत्रिमंडल में इस बार चंदन राम दास, प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा को जगह दी गई है। जबकि धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, सतपाल महाराज, रेखा आर्य को फिर से कैबिनेट में रिपीट किया गया है। प्रेमचंद अग्रवाल निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रहे है। वे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। वे तीन बार लगातार ऋषिकेश से चुनाव जीते हैं। उनकी नाम इस बार सीएम रेस में लिया जा रहा था। चंदनराम दास बागेश्‍वर से विधायक हैं। वह पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे हैं। चंदनराम दास लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं। वह अपने सरल स्‍वभाव के लिए जनता के बीच खासा प्रसिद्ध हैं। .सितारंगज से विधायक हैं. वे पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे हैं सौरभ भी लगातार तीन बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं।

Next Post

उत्तरकाशी :- 13.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार ।

  उत्तरकाशी :- 13.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार । *एस0पी0 उत्तरकाशी ने टीम को दिया ढाई हजार रूपए का पारितोषिक* उत्तरकाशी :- ब्यूरो पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड के निर्देशन में पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा अवैध नशे का क्रय-विक्रय […]

You May Like