कांग्रेसियों ने लगाया पुलिस पर पुतला चोरी करने का आरोप, जमकर हंगामा जाने अन्य समाचार

Pahado Ki Goonj

[04/09, 7:35 am] JM Painuli Editor पहाडोंक: 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

 

[04/09, 7:35 am] JM Painuli Editor पहाडोंक: 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

 कांग्रेसियों ने लगाया पुलिस पर पुतला चोरी करने का आरोप, जमकर हंगामा
 हरिद्वार। रविवार को पुतला दहन को लेकर पुलिस और कांग्रेसियों में गहमागहमी देखने को मिली। कांग्रेसी सीएम का पुतला दहन करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। ऐसे में कांग्रेसियों को बीजेपी पार्टी का पुतला दहन करना पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने सीएम का पुतला चोरी करने का आरोप पुलिस पर लगाया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला जलाने पहुंचे कांग्रेसियों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई। चैराहे पर कार में रखा मुख्यमंत्री का पुतला गायब हो गया। कांग्रेसियों ने पुलिस पर पुतला चोरी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बाद में कांग्रेसियों ने सांकेतिक रूप से पुतला दहन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा सरकार हर मामले में तानाशाही रवैया अपना रही है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि 1930 के अंग्रेजो के कानून को लागू कर राज्य सरकार बता रही है कि वह सदैव अंग्रेजो के साथ रहे और आज भी उन्ही के पद चिन्हो पर चल रहे है। जिससे देश की लोकतांत्रित व्यवस्था तार-तार हो रही है। युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वरुण बालियान ने कहा कि वह इस कानून के खिलाफ मुख्यमंत्री का पुतला फुकने का काम करेंगे। राज्य सरकार की तानाशाही को प्रदेश में नहीं चलने देंगे।

आगे पढ़ें 

फोटो डी 8
पूरी तरह बढ़ चुके पेड़ों से ट्रिगॉड्स हटाया,इससे पेड़ो की आयु में होगी वृद्धि
देहरादून। पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत श्री महाकाल सेवा समिति अपनी अनोखी पहल को लेकर हर जगह चर्चा में, जो कि पूरी तरह बढ़ चुके पेड़ों से ट्रिगॉड्स हटाने का काम बड़े जोर शोर से कर रहे हैं। जैसा कि अक्सर देखा जाता है हम पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाए जाते हैं उन्हें जानवरों से बचाने के लिए ट्री गार्ड लगते हैं, समय के हिसाब से पेड़ तो बढ़ जाता है लेकिन उनके ट्री गार्ड नहीं हटाया जाता है, जिसकी वजह से पेड़ की ग्रोथ रुक जाती है और वह विकृत होना शुरू हो जाता है और समय से पहले ही वह सड़क गल कर टूट जाते हैं जिस वृक्ष की आयु 100 वर्ष होती है वह मात्र 5 से 10 साल में बेकार हो जाता है , इसी के मध्य नजर श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा पूर्णतया विकसित हो चुके पेड़ों से ट्रिगर्ड हटाए जा रहे हैं, जो कि आज इंदिरा नगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया। जिसमें मेयर सुनील उनियाल गामा , कैंट विधायक सविता कपूर जी, अमित कपूर, राजेश छेत्री जी ने समिति का उत्साह वर्धन किया और समिति के कार्यों को सराहा , और इस मुहिम में संस्था को अपने सहयोग का आश्वासन भी दिया, श्री महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया की सभी क्षेत्रवासी हमारे काम की प्रसंशा कर रहे हैं, और हमें क्षेत्र वासियों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है और शहर के अन्य क्षेत्रों से फोन कॉल्स भी आ रहे हैं, लोग बता रहे हैं कि हमारे क्षेत्र में भी बहुत पेड़ विकृत हो रहे हैं, संस्था सभी क्षेत्रों में जा जाकर यह अभियान चलाएंगे। रविवार को चलाए गए अभियान में सचिन आनंद ,बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता ,हेमराज अरोड़ा ,राहुल माटा, अंकुर मल्होत्रा, कृतिका राणा, अनुष्का राणा शामिल रहे।

फोटो डी 4
 मैराथन में बवाल, इनाम के लिए कोतवाली दौड़े युवा, आयोजक के खिलाफ मुकदमा
ंहल्द्वानी।  रविवार को नशे के खिलाफ रन फॉर नेशन मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, लेकिन मैराथन दौड़ में हंगामा हो गया। एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया।
   रविवार को शहर के एमबीपीजी कॉलेज से मैराथन दौड़ शुरू होनी थी जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चे हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज पहुंचे लेकिन वहां अव्यवस्था देख वहां पहुंचे बच्चे और उनके अभिभावकों में काफी नाराजगी देखने को मिली नाराजगी इतनी बड़ी की बच्चों ने रोड में बैठकर आयोजक मंडल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
मैराथन आयोजक मिथुन जयसवाल द्वारा द्वारा दौड़ में प्रतिभाग कर रहे बच्चों से 50 से लेकर 500 तक शुल्क मांगा गया, जिसमें बच्चों को रिफ्रेशमेंट और और जीतने पर प्राइस भी दिए जाने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका जिससे बच्चों में काफी नाराज की देखने को मिली। जिस कारण बच्चों ने रोड में बैठकर विरोध शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा छात्रों पर उनके अभिभावकों को समझाया गया। मामला बिगड़ता देख पुलिस मैराथन दौड़ के आयोजक मिथुन जायसवाल को अपने साथ ले गई। जहां नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए ऑर्गेनाइजेशन मिथुन जायसवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए ।
आगे पढ़ें
वाहन चोरी में दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार,दस बाइकें बरामद
रुद्रपुर। सिडकुल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए  दो नाबालिग समेत चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 10 बाईकें बरामद की।  पुलिस ने चोरों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। रविवार को पुलिस कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने खुलासा किया।
   पंतनगर क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनायें को रोकने को एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने टीम का गठन किया। एसपी सिटी ने बताया कि  चोरी की घटनाओं से सम्बंधित लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालें। कई संदिग्धों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि  वाहन चोरों को पकडने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र में चैकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट की हीरो बाइक पर सवार को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उससे अपना नाम दीपक शर्मा निवासी वार्ड 7 राजा कालौनी ट्राजिट कैंप बताया।
   दीपक की निशादेही पर पुलिस ने चोरी की 10 बाईकें बरामद की। एसपी ने बताया कि दीपक ने  अपने दोस्त अजय सागर निवासी वार्ड -8 शिव नगर ट्राजिट कैंप व दो नाबालिक दोस्तों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने अजय सागर को को भी गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया । कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। जबकि दोनों नाबालिगों को कोर्ट में पेश किया। उन्होंने बताया कि  दीपक शर्मा के खिलाफ पूर्व में भी पंतनगर थाने में कई अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस टीम में कोतवाल पंतनगर राजेन्द्र सिंह डांगी, चैकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कोहली, एसआई संजय कुमार,एसआई धीरेन्द्र परिहार, कांस्टेबल नितिन कुमार, कृपाल सिंह,प्रकाश भट्टे, भूपेन्द्र आर्या आदि शामिल रहे।

आगे पढ़ें
5 पेटी बीयर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार

  • हल्द्वानी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने पिकप में ले जाई जा रही 35 पेटी बीयर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना पुलिस बीती रात कुंवरपुर तिराहे में चैकिंग कर रही थी। इस बीच पुलिस को देखकर पिकप चालक वाहन छोडकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी में पिकप से पुलिस को 35 पेटी बीयर बरामद हुई। चालक से इसके कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस ने आरोपी हामिद हुसैन निवासी बनभूलपुरा को गिरफ्तार कर लिया।
      पकड़े गए शराब तस्कर में पुलिस को बताया कि वह बियर की पेटियां महंगे दामों में पहाड़ को ले जाकर बेचता है।पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में मल्ला काठगोदाम चैकी प्रभारी फिरोज आलम, खेड़ा चैकी प्रभारी मनोज, कांस्टेबल सुरेंद्र, चन्दर सामंत शामिल रहे।फोटो डी 7
    विधायक ने किया 89.66 लाख की 4 महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण
    ंहल्द्वानी। जिला खनिज फाउंडेशन द्वारा 61.05 लाख की दो योजनाओं सहित 28.61 लाख की विधायक निधि से पूर्ण दो योजनाओं का विधायक सुमित हृदयेश ने लोकार्पण किया।
    वार्ड 50 अंतर्गत सद्भावना कॉलोनी में 36.42 लाख की लागत से बने सी.सी मार्ग, वार्ड 50 अंतर्गत आदर्श नगर गली नंबर 6 में 24.63 लाख से संपर्क मार्ग, वार्ड 8 अन्तर्गत नवाबी रोड क्षेत्र में मार्ग व नाली निर्माण कार्य तथा वार्ड 49 अंतर्गत अम्बा विहार, तल्ली बमौरी लालडाँठ और तल्ला गोरखपुर क्षेत्र में 12.31 लाख की लागत से मार्ग व नाली निर्माण कार्योें का लोकार्पण किया गया।
      विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के पदचिन्हों पर चलते हुवे हल्द्वानी के चहुमुखी विकास के लिए हरसंभव कार्य करूंगा। हल्द्वानी में विकास कार्य रुकने ना पाये उसके लिए विधायक निधि का सत प्रतिशत सदुपयोग किया जा रहा है जो कि काफी कम है। आम जनमानस के सुगम आवागमन हेतू हल्द्वानी को गड्ढा मुक्त करने के लिए राज्य सरकार को अलग से बजट जारी करना चाहिए।
    लोकार्पण कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी हरीश मेहता, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, पार्षद नीमा भट्ट,  पार्षद विनोद दानी, पार्षद राधा आर्य, ब्लॉक अध्यक्ष हेम पाण्डे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमन्त बगडवाल, जगमोहन चिलवाल, हुकुम सिंह कुँवर, खीम सिंह चैहान, महेंद्र आर्य, विनय भट्ट, कौशलेंद्र भट्ट, हल्द्वानी इलेक्ट्रिक एसोसिएशन अध्यक्ष नेत्र बल्लभ जोशी, दीप पाठक, गिरीश पांडे, संदीप भैसोड़ा, नितिन भट्ट, राहुल मठपाल, आशीष कुढाई, राजेश पांडे, विनोद जोशी, दीपक बेलवाल, कमला तिवाड़ी, लता पांडे, मंडी परिषद के कनिष्ठ अभियंता ए. के. सिंह आदि ने लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की।मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
     ग्राम प्रधान समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
     रुद्रप्रयाग। रेगुलर पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में ग्राम प्रधान समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसकी जांच राजस्व पुलिस से हटा कर रेगुलर पुलिस को सौंप दी थी। इसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस पूरे साक्ष्य जुटाने में लग गयी है।
    मिली जानकारी के अनुसार जखोली विकासखंड के गांव निवासी नाबालिग 23 अगस्त को जंगल में गाय चराने के लिए गई थी। पीड़ित नाबालिग मानसिक रूप से कमजोर है। नाबालिग के मानसिक रूप से कमजोर होने का  फायदा उठाकर ग्राम प्रधान समेत तीन आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। नाबालिग ने घटना की जानकारी घर आने पर स्वजन को दी। नाबालिग के पिता इस घटना से सन्न रह गए और उन्होंने तत्काल इसकी तहरीर पटवारी को दी, जिसमें तीन आरोपितों को नामजद किया गया। पटवारी ने 25 अगस्त को मामला दर्ज किया और 26 अगस्त को मेडिकल कराकर अदालत में पीड़ित नाबालिग के बयान दर्ज कराए। इसी दिन पटवारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर मामला रेगुलर पुलिस रुद्रप्रयाग कोतवाली को हस्तांतरित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार घिल्डियाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित कर विवेचना की जा रही है। पुलिस हर तथ्य और साक्ष्य जुटा रही है।
    बता दें कि एक साल बाद फिर से पटवारी पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल उठा है। रुद्रप्रयाग में एक युवती से दुष्कर्म का मामला इस एक सदी पुरानी व्यवस्था की भेंट चढ़ने वाला था। सात दिनों तक इसे दबाने का भरपूर प्रयास हुआ, लेकिन परिजनों की जागरूकता के चलते केस को रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करना पड़ा। एक साल से इस व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास चल रहा है, लेकिन अब भी बहुत बड़ा हिस्सा पटवारी क्षेत्र के पास ही है।
    गौरतलब है कि  पिछले साल पौड़ी जिले में चर्चित अंकिता हत्याकांड मामले में भी पटवारी पुलिस चार दिनों तक कुछ नहीं कर पाई थी। स्थानीय लोगों का जब गुस्सा बढ़ा तो प्रशासन को इस मामले को रेगुलर पुलिस को देना पड़ा। लेकिन, तब तक बहुत से साक्ष्य नष्ट हो गए थे। जांच एसआईटी के पास गई और फिर छह दिन बाद अंकिता की लाश बरामद हुई। इसके बाद इस पुरानी व्यवस्था को खत्म करने की बात शुरू हो गई। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में शासन को सख्त निर्देश दिए थे। इस पर शासन ने पुलिस को सर्वे करने के निर्देश दिए।फोटो डी 3
    गहरी खाई में गिरा वाहन, एक की मौत
     चमोली। आदि बदरी मार्ग पर एक वाहन करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
    मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ को सूचना मिली थी कि आदि बदरी मार्ग पर एक वाहन 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहंुची और रेस्क्यू अभियान चलाकर उसे खाई से बाहर निकाला और पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को खाई से निकालने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक का नाम विरेन्द्र सिह रावत उम्र 44 साल निवासी गैरसैंण बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार वाहन में केवल एक ही व्यक्ति सवार था जोकि कर्णप्रयाग से गैरसैंण मार्ग की ओर जा रहा था। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है।

    पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पांच सितंबर से शुरू होगी रथयात्रा
    हल्द्वानी। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक दिवस पर पांच सितंबर से देशभर में रथ यात्रा शुरू हो रही है। यह जानकारी राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने दी। उन्होंने बताया कि रथ यात्रा 19 सितंबर को हल्द्वानी पहुंचेगी। इस दौरान नैनीताल व यूएसनगर के शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में रथयात्रा में पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पुरजोर तरीके से उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि रथयात्रा की तैयारियों को लेकर आठ सितंबर को ब्लॉक, नगर व जिला इकाई की बैठक बुलाई गई है। बैठक भीमताल स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में होगी। उन्होंने संघ पदाधिकारियों से लंबित समस्याएं कल सोमवार तक संकलित कर उपलब्ध कराने को कहा है ताकि बैठक के एजेंडे में इन्हें शामिल किया जा सके। इधर संघ के जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी व कोषाध्यक्ष मदनमोहन बिष्टड्ढ ने भी शिक्षकों से रथयात्रा को सफल बनाने का आह्वड्ढान किया है।

    अलग-अलग सड़क घटनाओं अधेड़ व युवती गंभीर
    हल्द्वानी। अलग-अलग घटनाओं में एक अधेड़ सहित एक युवक युवती गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए सुशील तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है घायलों के परिजनों ने वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है।
      रविंद्र सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम करायल जोल साल आनंदपुर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहां है कि उसके पिता श्याम सिंह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर तीन ताश रामपुर रोड  से होते हुए अपने घर की ओर जा रहे थे तभी तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए जिन उपचार के लिए शीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है उधर चमोली निवासी यतेंद्र सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह ने बनभूलपुरा थाना पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा है कि उसका चचेरा भाई सुमित अपनी दोस्त प्रियंका के साथ अपने बाइक से सवार होकर गौलापुर मंदिर गए थे जब वह मंदिर से वापस गोला बायपास रोड पर आए तभी उन्हें तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने दोनों बहनों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्रियंका को रेफर कर दिया दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है पुलिस ने कार चालक, बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

    बैक डेट में तहरीर रिसीव करने के आरोपी हेड कांस्टेबल निलंबित
    ंरुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र गोदाम से लाखों के एल्यूमीनियम का सामान चोरी करने में 10 चोरों को गिरफ्तार करने के बाद प्रकाश में आए फरार पिता और पुत्र की तहरीर को बैक डेट पर रिसीव करने में मदद करने में हेड कांस्टेबल को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।
       पुलिस के मुताबिक वैशाली कालोनी निवासी सचिन कुमार की शिव शक्ति धर्मकांटा नई बस्ती फुलसुंगा स्थित गोदाम से चोरों ने लाखों का एल्यूमीनियम चोरी कर लिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। साथ ही पुलिस ने चोरी में शामिल राजेश दास उर्फ झूलन, दिनेश देवल उर्फ गांजा, विजय चक्रवर्ती उर्फ पंडित, अमन शर्मा, रोहित मिरधा उर्फ पगला, विक्की उर्फ तारा, बंकिम विश्वास, संदीप प्रसाद उर्फ पडडे और कबाड़ी का काम करने वाले अफजाल कुरैशी और जाकिर हुसैन उर्फ छुट्टन को भी गिरफ्तार कर उनसे चोरी का एल्यूमीनियम बरामद कर लिया था।
    इस दौरान चोरी में मोहम्मद निजामुउद्दीन व उसके बेटे आदिल का नाम भी सामने आया था। जिसके बाद ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दोनों की तलाश में कई संदिग्ध ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन वह नहीं मिले। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब ट्रांजिट कैंप  पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी, तब उन्होंने पेशबंदी के लिए रुद्रपुर कोतवाली में एक तहरीर भी दी। जिसे रुद्रपुर कोतवाली पुलिस रिसीव भी कर लिया।
      जिसमें दोनों पिता पुत्र की मदद करने वाला एडीटीएफ में तैनात हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन था। तब मामला चर्चाओं में आने के बाद एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने जांच के आदेश दे दिए थे। जांच में हेड कांस्टेबल पर लगे आरोप की पुष्टि होने के बाद एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने आसिफ को निलंबित कर दिया है। एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने अपने पद का दुरुप्रयोग कर एक व्यक्ति को गिरफ्तारी से बचाने के उद्देश्य से चोरी के एक मामले में उसके प्रार्थना पत्र पर बैक डेट में रिसीव कर फर्जी हस्ताक्षर किए। साथ ही अनाधिकृत रूप से थाना रूद्रपुर की मोहर का दुरूप्रयोग किया। उन्होंने बताया कि अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता पर मुख्य आरक्षी आसिफ हुसैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इधर पुलिस सूत्रों की मानें तो विपिन शर्मा उर्फ विट्टू ने आसिफ के खिलाफ कार्रवाई को पुलिस के अधिकारियों को कई प्रार्थना पत्र दिए थे। विट्टू शर्मा का कहना था कि पुलिस के अधिकारी आसिफ हुसैन पर कार्रवाई करने से बचते रहे। उनका कहना था कि पुलिस के अधिकारी सही जांच करें तो आसिफ के खिलाफ बहुत पहले कार्रवाई हो जाती।

    फोटो डी 2
    सिंथिया इंटरैक्ट क्लब कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई
    ंहल्द्वानी। सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज इंटरैक्ट क्लब के दूसरे अधिस्थापना समारोह का आयोजन किया गया रोटरी क्लब हल्द्वानी के मार्गदर्शन में गठित सिंथिया इंटरैक्ट क्लब की कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी और उन्हें सफलतापूर्वक अपने निर्धारित कार्यों को पूरा करने के लिए उचित निर्देशन किया गया. इस समारोह के दौरान नीरज पाण्डेय को क्लब का अध्यक्ष, निधि क्वीरा उपाध्यक्ष, सात्विक रौतेला सचिव, चित्रांश पाण्डेय सयुक्त सचिव, तनु सिंह कोषाध्यक्ष, सार्जेंट एट आर्म्स सत्यम बिष्ट को पद की शपथ दिलायी गयी और सेशे पहनाकर स्वागत किया गया इसके अलावा इंटरैक्ट क्लब के विभिन्न निदेशक पदों के लिए कृष्णा बिष्ट सदस्यता बृद्धि, दिव्यांश सिंह सामुदायिक सेवा, वंदना जोशी अंतरराष्टड्ढ्रीय सेवा, आदित्य नेगी पब्लिक रिलेशन, तनिषा जोशी फण्ड रेजिंग, वैभव जोशी खेल, अर्शप्रीत कौर सांस्कृतिक कार्य, रिद्धि जोशी इवेंट कोर्डिनेटर को नामित किया गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्ट चैयरमेन अनिल जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का उद्घाटन किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों व कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट इंटरेक्ट चैयरमेन अनिल जोशी ने छात्रों से अपने विचार एवं अनुभव साझा किए।
       डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट ट्रेनर मनोज साह ने रोटरी के कार्यों व प्रक्रिया की जानकारी दी, डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट गवर्नर अशोक मित्तल ने नव नियुक्त कार्यकारिणी का मार्गदर्शन किया, पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब हल्द्वानी श्रीश पाठक ने रोटरी की कार्य पद्धति और उससे जुड़े उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान विद्यालय की प्रबंधक रश्मि रौतेला ने रोटरी के अपने अनुभव साझा करते हुए रोटरी के इतिहास और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथि डायरेक्टर एम सी डालाकोटी,कोषाध्यक्ष बी के शर्मा, सचिव आशीष दुमका, सुनील जोशी, अशोक मित्तल, मनोज शाह, आशीष दुमका, वी.के शर्मा, श्रीश पाठक, विद्यालय के डायरेक्टर महिपाल रौतेला, आराध्यवर्धन सिंह,  प्रधानाचार्या डॉ. प्रवीन्द्र कुमार रौतेला, रो श्रीश पाठक,  प्रबंधक रश्मि रौतेला, महेश चंद्र जोशी, एस सी मिश्रा, अकेडमिक कोर्डिनेटर बी बी जोशी, हेमा तिवारी, रो कात्यायन रौतेला, अनुराधा थापा, अश्विनी सारस्वत, नितीश राज, पुष्कर सिंह, आदि समेत इंटरैक्ट क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।

     भारी बारिश में लापता बुजुर्ग का अभी तक नहीं मिल सका सुराग
    पौड़ी। महीना भर होने को है लेकिन दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम चुना महेड़ा से लापता बुजुर्ग का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। उसकी अब भी तलाश जारी है।
    बता दें कि आठ अगस्त की रात क्षेत्र में हुई मूसलाधार वर्षा के दौरान ग्राम चुना महेड़ा में ग्रामीणों के घरों में मलबा व बरसाती पानी घुस गया था। इसी दौरान 90 वर्षीय रहमत अली लापता हो गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने उनकी तलाश की लेकिन, उनका पता नहीं चला।
    उधर बारिश का दौर थमने के बाद भी अभी तक प्रत्येक क्षेत्र में कई सड़कों पर यातायात सुचारू नहीं हो पाया है। जनपद में आज भी लोक निर्माण विभाग की 18 और पीएमजीसीआई की 14 सड़कें बंद पड़ी है। नतीजा जिले में आज भी 200 से अधिक गांव सड़क से कटे हुए हैं। जिले में 13 पेयजल योजना की क्षतिग्रस्त है, जिस कारण आमजन को पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है।

    सुमेरु पर्वत पर आया एवलांच, सहमे लोग


रूद्रप्रयाग। रविवार सुबह केदारनाथ धाम में एक बार फिर से एलवांच की घटना सामने आई। सुबह काफी देर तक बर्फ का गुबार देखने को मिला। जिससे श्रद्धालुओं में दहशत फैल गयी। लेकिन अभी तक कोई नुकसान की खबर नहीं है।
केदारनाथ धाम में सुबह 7.30 बजे सुमेरु पर्वत से एवलांच आया है। जिससे श्रद्धालुओं में दहशत फैल गयी। इस दौरान कुछ लोग यहां वीडियो बनाने लगे। हालांकि घटना से किसी भी तरह की  कोई हानि होने की सूचना नहीं है। वहीं सरस्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। उच्च हिमालय क्षेत्र में अक्सर हिमस्खनल की घटनाए होती है। केदारनाथ धाम में इस वर्ष मई में भी एवलांच आया था। जबकि बीते वर्ष सितंबर और अक्टूबर में भी एवलांच की तीन घटनाएं हुई थी।
Next Post

संयुक्त अधिकारी कर्मचारी ई एस आई एस संघ द्वारा पांचवी बैठक होटल पार्क में गठित की गई

  देहरादून  दिनांक 3 .9 .2023 को संयुक्त अधिकारी कर्मचारी ई एस आई एस संघ द्वारा पांचवी बैठक होटल पार्क में गठित की गई । जिसमें की संघ की अध्यक्ष डॉक्टर पूनम वर्मा एवं महासचिव बरकत अली की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया है की दिनांक 9. 8 .2023 […]

You May Like