सी0ओ0 ने किया नगर क्षेत्र के मेडिकल स्टोर एवं होटल/ढाबों का किया निरीक्षण । 10 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान ।

Pahado Ki Goonj

सी0ओ0 ने किया नगर क्षेत्र के मेडिकल स्टोर एवं होटल/ढाबों का किया निरीक्षण ।
10 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान ।

उत्तरकाशी ।
नशे की रोकथाम हेतु युवाओं एवं नाबालिगों को दवा विक्रय करते समय सावधानी बरतने एवं होटल स्वामियों को शराब न परोसने की दी हिदायत ।

आगामी चारधाम यात्रा एवं जन शिकायत के दृष्टिगत अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में *सी0ओ0 उत्तरकाशी अनुज कुमार* ने कल देर सांय को पुलिस टीम के साथ *उत्तरकाशी शहर के मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया,* इस दौरान उनके द्वारा सभी *दवा विक्रेताओं के CCTV आदि चैक* किये गये तथा *बिना प्रेस्क्रिप्शन,प्रतिबंधित एवं एक्सपायरी दवाओं* को न बेचे जाने की हिदायत दी, *मेडिकल स्टोर संचालकों को युवाओ/नाबालिगों को दवा विक्रय करते हुए विशेष सावधानी बरतने* की अपील की गई तथा *नशे के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस की मुहिम* में सहयोग प्रदान करने हेतु बताया गया। साथ ही होटल/ढाबो की चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए *10 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान* किये गए तथा भविष्य में इस प्रकार की पुनारावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी गई।

*चैकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार, चौकी प्रभारी बाजार , प्रकाश राणा सहित अन्य पुलिस टीम साथ में रही।

Next Post

राज्य की पंचम विधानसभा वर्ष 2023 हेतु मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी का अभिभाषण

राज्य की पंचम विधानसभा वर्ष 2023 हेतु मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी का अभिभाषण माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी, मैं, सर्वप्रथम गैरसैंण क्षेत्र की कुलदेवी गंगा मईया के चरणों में शीश नवाता हूं। मैं, उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। पूर्व प्रधानमंत्री भारत […]

You May Like