देहरादूनः उत्तराखंड आपदा प्रबंधन द्वारा विश्व आपदा न्यूनीकरण दिवस के मौके पर दो दिवसीय पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। यह पेंटिंग वर्कशाप राजपुर रोड स्थित डब्लू आई सी क्लब में आयोजित की गई। जिसमें स्कूली बच्चों सहित नामचीन चित्रकारों ने भी भाग लिया। रविवार को पंेटिंग वर्कशाप का समापन हो गया।
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन द्वारा विश्व आपदा न्यूनीकरण दिवस की पूर्व संध्या पर इस पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जोकि वर्कशाप रविवार को भी जारी रही। जिसमें उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से संबंधित विषयों पर छात्र-छात्राओं और चित्रकारों ने पेंटिंग बनाई। पेंटिग वर्कशाप की रही थीम जलवायु परिवर्तन का सामना,प्राकृतिक आपदा से सामना, आपदा सुरक्षित विद्यालय.आपदा सुरक्षित उत्तराखंड, उत्तराखंड का पारंपरिक ज्ञान आपदा के क्षेत्र में हम जिम्मेदार हैं। इन सभी विषयों को चित्रकारों ने कैनवास पर उतारा. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों के अध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने आपदा संबंधित चित्रकला से जुड़े विषयों को पेंटिग के माध्यम से उकेरा।
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन निदेशक पीयूष रौतेला ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से प्रकृति के प्रति भावनात्मक जुड़ाव के साथ-साथ आपदा को लेकर जागरुकता का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आपदा के क्षेत्र में सबसे बेहतर चित्रण करने वाले चित्रकारों को सम्मानित भी किया गया।
अंर्तराष्ट्रीय आपदा दिवसःएसडीआरफ का गठन उत्तराखण्ड के लिए वरदान
Sun Oct 13 , 2019