खाई में गिरी कार,तीन की मौत

Pahado Ki Goonj

देहरादून। पछवादून के कालसी थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 2 लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक शख्स की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहंुची एसडीआरएफ की टीम ने शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कालसी कोठी इच्छाड़ी में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में कार अनियंत्रित होकर जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। घटनास्थल पर पहुंचकर रोप के माध्यम से एसडीआरएफ की टीम ने तीन शवों को वाहन से बाहर निकालकर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग होते हुए खाई से बाहर निकाला। एसडीआरएफ ने तीनों शवों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। एसडीआरएफ टीम के मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर ने बताया कि मृतकों की पहचान दिलशाद पुत्र इब्राहिम निवासी नेखा, हिमाचल प्रदेश, पमिश पुत्र रामानंद निवासी डकोली, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। तीसरे शख्स की पहचान अभी नही हो पाई है।

Next Post

नवनियुक्त सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने ग्रहण किया पदभार

देहरादून। नवनियुक्त सूचना महानिदेशक बने बंशीधर तिवारी ने गुरूवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद बंशीधर तिवारी ने विभागीय कार्यों की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका […]

You May Like