मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया नंदप्रयाग-घाट रोड का शिलान्यास प्रतापनगर वालों को सबक सिखाने का मौका दिया है

Pahado Ki Goonj

संवादाता चमोली- पंकज कठैत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया नंदप्रयाग-घाट रोड का शिलान्यास

शनिवार को बीजेपी की विजय संकल्प रैली में शामिल होने चमोली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नंदप्रयाग से घाट को जोड़ने वाली डेढ़ लेन सड़क का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जनपद चमोली के विकासखंड नन्दानगर (घाट) में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 56 करोड़, 54 लाख, 93 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते हुए जनपद चमोली के जोशीमठ का पौराणिक नाम ज्योर्तिमठ करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 56 करोड़ 54 लाख 93 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया.

ध्यान से सुनियेगा औऱ11 लोगों को अवश्य शेयर कीजिएगा
11 का बड़ा महत्व खुसहाली के लिए है 11 गते मंन्गशीर्ष भगवान श्रीकृष्ण के वहाँ से जनता से विदा लेकर गुप्त सेम में गुप्तवास लिया है।

शिलान्यास -4090.78 – 40 करोड़ 90 लाख 78 हजार)
1-सीएम घोषणा के तहत कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग डेढ लेन कार्य लागत 220.68 लाख।
2-सीएम घोषणा के तहत थराली विधानसभा क्षेत्र में नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग डेढ़ लेन कार्य लागत 220.06 लाख।
3-चोपता-डडुवागाढ मोटर मार्ग निर्माण कार्य लागत 44.96 लाख
4-पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य लागत 2337 लाख।
5-हरमनी-करच्यूडा मोटर मार्ग से विणागांव-एससी बस्ती-हरमनी तल्ली तक मोटर मार्ग निर्माण कार्य लागत 55.46 लाख।
6-पोखरी-हरिशंकर-चौण्डी-रौता मोटर मार्ग से सिमलासू तक मोटर मार्ग नवनिर्माण कार्य लागत 105.29 लाख।
7-पोखरी-हरिशंकर मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य लागत 307.11 लाख।
8-देवाल ब्लाक के फल्दिया नाला पर स्थित हरिपुर वस्ती में बाढ सुरक्षा कार्य लागत 96.50 लाख।
9-देवाल ब्लाक के जैन विष्ट गांव में कैल नदी पर बाढ सुरक्षा कार्य लागत 151.37 लाख।
10-चटवापीपल के घाट सौन्दर्यीकरण एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लागत 118.40 लाख।
11-सीएम घोषण के तहत घाट मुख्य बाजार की बाढ सुरक्षा योजना कार्य लागत 350.98 लाख।
12-सीएम घोषणा के तहत दशोली ब्लाक के ग्राम विजयनगर (पुरसाडी) में बाढ सुरक्षा योजना कार्य लागत 82.97 लाख।
लोकार्पण और शिलान्यास:
विकासखंड नन्दानगर (घाट) में 5654.93 (56 करोड़ 54 लाख 93 हजार) की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया गया.
लोकार्पण में 1564.15 लाख (15 करोड़ 64 लाख 15 हजार) की योजनाओं में जिलासू-आली मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य शामिल हैं, जिसकी लागत 266.41 लाख रुपए है.
हापला-गुडम-नैल मोटर मार्ग के निर्माण कार्य की लागत 346.85 लाख रुपएपिण्डर नदी के ऊपर आमसौड-सेरागाड़ में स्टील गार्डर मोटर सेतु एवं 1.82 किमी. मार्ग कार्य लागत 821.15 लाख रुपए.
पर्यटक आवास गृह तपोवन का लोकार्पण लागत 129.74 लाख रुपए।

इस शीला न्यास से पहले  4 मार्च2021 को गैरसैंण में लाठी डंडा खाने के बाद 9 दिन तक पैदल यात्रा कर डेड लेन मोटर रोड़ स्वीकृत कराकर उसका कार्य प्रारंभ किया।टिहरी बांध प्रभावित लोगों को अपने अहम को त्याग कर अपनी मांग पूर्ण करने के लिए इनसे सबक शीखना चाहिए।

Next Post

चरस के साथ दो गिरफ्तार

हल्द्वानी। लालकुआं क्षेत्र में पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 किलो से उपर चरस बरामद की गयी है। पकडी गयी चरस कीमत करीब दो लाख रूपए बताई जा रही है। दोनों आरोपी लालकुआं में किराए में रहकर सिडकुल स्थित एक कंपनी में […]

You May Like