चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

Pahado Ki Goonj
  • अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।
  • उत्तरकाशी/नौगांव मदन पैन्यूली
  • “नशा मुक्त उत्तरकाशी”* अभियान के क्रम मे कार्रवाई करते हुए गत रात्रि दिनांक 29.10.2021 को *क्षेत्राधिकारी बडकोट अनुज के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष पुरोला श्री अशोक कुमार चक्रवर्ती* के नेतृत्व में *एसओजी यमुना वैली एवं पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम* द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी पतारसी कर लगातार उनकी निगरानी करते हुए चैकिंग अभियान चलाकर *विगत रात्रि को स्थान मुंगरा पुल नौगाँव के पास से प्रेम लाल पुत्र उदमू लाल निवासी ग्राम गैर बनाल थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र 38 वर्ष
    को 3.05 किग्रा अवैध चरस के साथ गिरफ्तार* किया गया।
    बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की धारा 8/20 में मुकदमा दर्ज किया गया।
    गिरफ्तारी/बरामद करने वाली पुलिस टीम में अशोक कुमार चक्रवर्ती-थानाध्यक्ष पुरोल-उ0नि0- मोहन कठैत-चौकी प्रभारी नौगाँव,कानि0 अनिल तोमर-थाना पुरोला, कानि0 भूपेंद्र गुंसाई-थाना पुरोला, कानि0 अजय दत्त- एसओजी टीम आदि शामिल थे ।, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड, द्वारा पुरोला पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी करने पर उत्तरकाशी पुलिस की सराहना करते हुए टीम को 2000 रु0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।
Next Post

भ्रष्टाचार का दूसरा नाम कांग्रेस,किसी भी चर्चा से पहले हरीश खुद अपना स्टिंग देंखे:अमित शाह

देहरादून। उत्तराखण्ड दौरे के दौरान आयोजित जनसभा में गृहमंत्री अमितशाह ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला।पूर्व सीएम हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने डेनिश और नकली शराब बिकवाई और उनकी सरकार में घपले-घोटाले भी हुए। अमित शाह ने हरीश रावत को चुनौती देते हुए कहा कि वो […]

You May Like