टोल टैक्स मांगने पर सुपरवाइजर पर चढ़ा दी कार

Pahado Ki Goonj

किच्छा। ऊधमसिंहनगर जनपद के किच्‍छा में टोल प्लाजा पर टोल जमा न करने पर जब सुपरवाइजर ने रोका तो उस पर दबंगों ने कार चढ़ा दी। बोनट पर सुपरवाइजर कुछ दूर घिसटता चला गया। उसके बाद उसके साथी ने पिस्टल निकाल हवा में लहरा दी। टोल कर्मियों के साथ हाथापाई भी की गई। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद हड़कंप मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।माटखेड़ा बिलासपुर निवासी अर्जुन सिंह अपने साथियों के साथ टोल पर पहुंचा। वहां उसने अपने आपको किसान आंदोलनकारी बताते हुए टोल देने से मना कर दिया। टोल न देने पर कर्मियों ने टोल लेन में जाम लग जाने के कारण उसे लेन से अलग किया तो कार चालक ने कार के आगे खड़े सुपरवाइजर पर चढ़ा दी। इतना ही नहीं उसके एक साथी ने पिस्टल भी निकल ली।
जबरदस्ती कार निकालने के दौरान सुपरवाइजर पर कार चढ़ाने पर टोल कर्मियों के साथ वाहन में सवार लोगो मे हाथापाई भी हो गयी। हंगामे पर पुलिस भी मौके पर पहुच गयी और एक आरोपित को दबोच लिया। उसके बाद वहां भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इसी दौरान पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज वाइरल हो गयी। सीओ सुरजीत कुमार भी वहां पहुच गए। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र होने लगे। व्यापार मंडल महामंत्री निर्मल सिंह, नगर अध्यक्ष राजकुमार बजाज सहित अन्य लोग मौके पर पहुच गए।

Next Post

उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी से आठ जिलों में सूखे की नौबत

देहरादून | बारिश-बर्फबारी की बेरुखी से राज्य के आठ जिलों में सूखे के हालात पैदा हो गए हैं। ऊधमसिंहनगर जिले में सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति है। यहां औसत से 79 प्रतिशत कम बारिश हुई है। स्कीइंग स्थल औली में मशीन से बर्फ बनाकर स्नो डे मनाना पड़ा। कुमाऊं के मुनस्यारी […]

You May Like