बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत बनाने पर बल ।
बडकोट । (इस धुन को सुनिए इसे लेकर कमेंट कीजिएगा)
उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट मंडल के भाजपा कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण अभियान और शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए सम्मेलन आयोजित किये जा रहे है ।
रविवार को नगर मंडल बड़कोट में शक्ति केंद्र बड़कोट के अंतर्गत बड़कोट गांव में भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यकर्ताओं के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति अभिभाषण एवं बूथ सशक्तिकरण सम्मेलन के दौरान महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी के भाषण को बूथ पर पढ़ा गया । इस भाषण में भविष्य के भारत व संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा की गई।
वरिष्ठ नेता प्रताप रावत ने कहा कि बूथ स्तर से ही पार्टी मजबूत होती है। पार्टी की जीत में बूथ कार्यकर्ताओं का अहम योगदान होता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और पार्टी की नीति से लोगों को अवगत कराने की अपील की। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी रोटा , बूथ संयोजक अजय रावत ,बूथ प्रभारी अमित रावत, वरिष्ठ नेता प्रताप रावत , महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा राणा ,
मंडल उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल , मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राणा , युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नीरज चौहान , दीपक रावत , ओबीसी मोर्चे के मंडल अध्यक्ष आशीष रावत , अक्षांश रावत व भारतीय जनता पार्टी बूथ बड़कोट के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।